देहरादून (ब्यूरो)। छात्रसंघ चुनावों में धनबल, बाहुबल और अपराध के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी ने छात्रसंघ चुनाव के लिए कुछ शर्तें लागू की थीं। इसके तहत छात्र संगठनोंं को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पालन करना अनिवार्य होता है। इसको लेकर भी विवाद है कि राज्य विवि के कॉलेजों में सीधे चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं या नहीं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्् (एबीवीपी) डीएवी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव समेत विभिन्न मांगों को लेकर हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। इस दौरान सागर तोमर ने कहा कि छात्र संघ चुनाव तत्काल बहाल हो। महाविद्यालय में 20 परसेंट सीटें तत्काल बढ़ाई जाए व बची हुई सीटों पर भी आवेदन शुरू हो। पीजी के आवेदन की प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ की जाए। इस दौरान अनामिका बिष्ट, समृद्धि , विवेक ममगाईं, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, गौरव तोमर, विपिन भट्, सूरज चन्द्र मौजूद थे।

टॉवर पर चढ़ गए थे छात्र
छात्रसंघ चुनाव कराने कराए जाने की मांग को लेकर बीते दिन दो स्टूडेंट्स टंकी पर चढ़ गए थे। हालांकि सिटी मजिस्ट्रेट व डीएम के आश्वासन के बाद उन्हें नीचे उतार दिया गया।

डीएवी व एमकेपी कॉलेज में आंदोलन
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर डीएवी कॉलेज समेत, एमकेपी पीजी कॉलेज, एसजीआरआर पीजी कॉलेज, डीबीएस कॉलेज के स्टूडेंट्स आंदोलन कर रहे हैं। स्टूडेंट्स की मांग है कि कॉलेज में जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं।


हम चाहते हैं छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द हो। इसके लिए हम तैयार हैं। इसको लेकर हमारी ओर से कुलसचिव से डिमांड भी की गई है। लेकिन, लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें क्या हैं, इसकी जानकारी हमें नहीं है।
गौरव तोमर, स्टूडेंट लीडर, डीएवी कॉलेज

हम चुनाव की डिमांड कर रहे हैं। इसके लिए हम आवाज उठा रहे हैं। लेकिन लिंगदोह कमेटी की सिफारिश की हमारी ओर से कोई अवहेलना नहीं हुई है। हमारी कोशिश है कि छात्रसंघ चुनाव को नियम से किया जाए।
राहुल जुयाल, स्टूडेंट लीडर, एबीवीपी


हमारी ओर से स्टूडेंट्स के हक की आवाज उठाने के लिए आवाज उठाई जा रही है। हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव कराए जाए। लिंगदोह की सिफारिश क्या है इसकी जानकारी हमें नहीं है।
सागर मनियारी, स्टूडेंट लीडर, एनएसयूआई