देहरादून, 31 जुलाई (ब्यूरो)।
तमाम प्रयोग व लाख कोशिशों के बावजूद भी राजधानी दून में नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करना लोगों की आदत सी बन गई है। जाहिर है कि इसका असर भी आम लोगों पर पड़ रहा है। लेकिन, अब ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की ठान ली है। नो पार्किंग से वाहनों को खदेडऩे के लिए अब पीपीपी मोड पर प्राइवेट क्रेनों की भी मदद ली जा रही है। वहीं, टोइंग व्हीकल का भी सहारा लिया जा रहा है।

पीपीपी मोड से लगाई लगाम
दून में सड़कों के किनारे नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े कर चले जाना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। जिससे ट्रैफिक बाधित होने के कारण जाम लग जाया करता था और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता था। ट्रैफिक पुलिस के समझाने-बुझाने व अवेयर करने के बाद भी इसका लोगों पर असर नहीं पड़ा। जबकि, पुलिस के पास खुद की टोइंग की कार्रवाई भी हुआ करती थी। इसका असर न दिखने के बाद पुलिस ने आखिर में पीपीपी मोड पर क्रेन संचालित करने का फैसला लिया और बतौर ट्रायल पिछले साल से दून में इसकी शुरुआत की। बताया गया है कि इसका खासा असर दिखा। एक साल के भीतर क्रेन से चालानी कार्रवाई में 89 परसेंट का इजाफा देखने को मिला।

9 और शहरों में भी तैयारी
ट्रैफिक डायरेक्टर मुख्तार मोहसिन के अनुसार दून में पीपीपी मोड पर संचालित क्रेन की सक्सेस को सीएम ने भी एप्रिसिएट किया है। इसके बाद अब प्रदेश के 9 अन्य शहरों में भी इसकी शुरुआत करने की तैयारी है। इन 9 शहरों में कुल 22 क्रेन पीपीपी मोड से चलाए जाएंगे। जल्द टेंडर फ्लोट कर दिए जाएंगे। ट्रैफिक डायरेक्टर का कहना है कि इससे न केवल लॉ-एंड-ऑर्डर में सुधार दिखेगा, बल्कि एक्सीडेंट कम होंगे और ट्रैफिक भी सुचारू हो पाएगा।

इन शहरों में होगा संचालन
शहर---क्रेन संख्या
उत्तरकाशी---1
टिहरी---3
पौड़ी--2
हरिद्वार--5
रुद्रप्रयाग--4
चमोली--2
यूएसनगर--3
नैनीताल---1
अल्मोड़ा--1

दून में चिन्हित हैं ये मार्ग
-घंटाघर-चकराता रोड
-घंटाघर-राजपुर रोड
-आईएसबीटी-सहारनपुर-रेलवे स्टेशन रोड
-कारगी-अजबपुर फ्लाईओवर
-बल्लूपुर-बल्लीवाला-प्रेमनगर रोड
-सहस्त्रधारा-रायपुर
-आईटीपार्क-कैनाल रोड
-ऋषिकेश शहर
-मसूरी सिटी

::वर्षवार टोइंग की कार्रवाई::
-2018 में 9672
-2019 में 8334
-2020 में 2513
-2021 में 6470
-2022 में 13667
-2023 में 8342 (जून तक)

::चालानी कार्रवाई पर एक नजर::
-वर्ष 2023 में जनवरी से मार्च तक 2878 चालान
-जुर्माना 2320100 रुपये किया गया
-माह अप्रैल 2023 से से जून 2023 तक 5464 चालान।
-जुर्माना वसूला गया 3011700 रुपये

------------------
दून में सफलता के बाद अब प्रदेश के 9 अन्य शहरों में भी पीपीपी मोड पर क्रेन संचालन की कार्रवाई जारी है। आम लोगों से अपील है कि नो पार्किंग जोन में वाहन को खड़ा न करें। पुलिस को सिटी की ट्रैफिक व्यवसथा को बेहतर करने में हेल्प करें।
-मुख्तार मोहसिन, डायरेक्टर, ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट।
dehradun@inext.co.in