-डीजीपी ने रेलवे, राजाजी टाइगर रिजर्व, आरपीएफ, जीआरपी के अफसरों के साथ ली बैठक

देहरादून (ब्यूरो): कहा, ट्रेनों पर पत्थरबाजी व रेलवे ट्रेक से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उन्हें तत्काल अरेस्ट किया जाए। पीएचक्यू में आयोजित बैठक उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर बैठक आयोजित की गई है।

इन पर दर्ज करें केस
-ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी
-टप्पेबाजी व जेबकतरे

लोगों की काउंसङ्क्षलग पर दिया गया जोर
डीजीपी ने कहा कि ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर वहां स्थित गांव मोहल्लों में गोष्ठी आयोजित की जाए। लोगों की काउंसङ्क्षलग भी की जाए। ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, टप्पेबाजी, जेबकतरी आदि घटनाओं पर तत्काल केस दर्ज किया जाए। केस वर्क आउट करना भी बढ़ाया जाए। इस मौके पर एडीजी लॉ-एन-ऑर्डर वी मुरुगेशन, आईजी कार्मिक विम्मी सचदेवा, आईजी पुलिस मार्डनाइजेशन विमला गुंज्याल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

डीजीपी ने दिए दिशा निर्देश
- क्राइम की रोकथाम व के लिए जीआरपी व आरपीएफ का हो कॉर्डिनेशन
-आपस में पेशेवर क्रिमिनल्स व महत्वपूर्ण सूचनाओं का अदान-प्रदान हो।
-वन्य जीवों को रेल संचालन से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वन विभाग व राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ समन्वय बैठक की जाए
-ऐसे स्थानों को चिन्हित की जाए, जहां फेंङ्क्षसग किए जाने के साथ ही अन्य उपाय किए जाने का भी दिया आश्वासन
-रेलवे स्टेशनों पर लाइट व फायर इक्विपमेंट की पूरी व्यवस्था की जाए।
-सीसीटीवी से कवर कर आने-जाने वालों की पूरी चेङ्क्षकग करने का भी निर्णय लिया गया।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में जीआरपी की तैनाती
डीजीपी ने निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशनों व रेलवे ट्रेकों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस की ओर से रेलवे स्टेशनों में सयुंक्त रूप से चेङ्क्षकग के साथ ही पैदल व पुश ट्राली से रेलवे ट्रेकों का भी निरीक्षण किया जाए। ट्रेनों में एस्कोर्ट करने वाले जीआरपी कर्मियों के लिए ट्रेनों में सीट आरक्षण के संबंध में रेलवे के अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया। वहीं, जीआरपी और आरपीएफ की ओर से एस्कोर्ट ड्यूटी चार्ट को आपस में साझा करने का भी निर्णय लिया गया। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में जीआरपी की तैनाती व नए थाने की स्थापना के संबंध में भी विचार-विमर्श हुआ।
dehradun@inext.co.in