देहरादून ब्यूरो। बीते 8 जून को पथरीबाग निवासी सुन्दर सिंह पयाल अपनी महिंद्रा मैक्स गाड़ी घर के सामने से चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति से पूछताछ कर घटनास्थल और आने जाने वाले रास्तों में लगे 38 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इस तरह के अपराधों में संलिप्त लोगों से पूछताछ की। संडे को सूचना चोरी हुई महिंद्रा मैक्स गाड़ी ट्रांसपोर्ट नगर के अभिनंदन गार्डन के सामने खाली ग्राउंड में खड़ी है। गाड़ी में दो लोग हैं और वे गाड़ी को कहीं ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
सादी वर्दी में मौके पर रेड
पुलिस सादी वर्दी और एक प्राइवेट कार में उस प्लॉट में पहुंची और महिन्द्र मैक्स के पास कार खड़ी कर दी। पुलिस कर्मियों ने अपनी कार से उतरकर चोरी की कार की तरफ जाने का प्रयास किया तो स्टेयरिंग पर बैठे व्यक्ति ने गाड़ी स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को घेरकर रोक लिया। गाड़ी के आगे की तरफ हरियाणा नंबर की नंबर प्लेट लगाई गई थी। जबकि पीछे की तरफ नंबर प्लेट नहीं थी। चेचिस नंबर का मिलान करने पर वह चोरी हुई महिंद्रा मैक्स पीडि़त की निकली। गाड़ी के अंदर से तलाशी ली गई तो ड्राइवर सीट के नीचे से गाड़ी की असली नंबर प्लेट बरामद हुई।
दोनों बदमाश सहारनपुर के
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना ग्राम गदेवडा थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, यूपी निवासी अनवर और सोनू उर्फ रमान बताये। उन्होंने बताया कि 7 जून की रात वे मोटरसाइकिल से अपने गांव से देहरादून आए थे। रात में जब वे मोटर साइकिल से कारगी चौक से अन्दर की तरफ जाने वाली रोड पर गए तो एक स्कूल के पास यह गाड़ी एकांत में खड़ी थी। उन्होंने अपने पास पहले से मौजूद चाबी से गाड़ी का लॉक खोला और गाड़ी को स्टार्ट किया तो गाड़ी स्टार्ट हो गई। वे गाड़ी को इस प्लॉट में ले आये और नंबर प्लेट बदल दी। गाड़ी की छत में लगे कैरियर को निकाल कर एक कबाड़ी को बेच दिया। गाड़ी को प्लॉट में छोड़ दोनों मोटरसाइकिल से गांव चले गए। जब उन्हें लगा कि अब काफी दिन हो गये हैं, गाड़ी को अब कोई चेक नहीं करेगा तो दोनों बस से देहरादून आए। यहां आकर देखा तो गाड़ी यहीं खड़ी थी। अब वे गाड़ी को बेचने के लिए ले जाने की फिराक में थे।