उत्तराखंड से यूपी, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली तक पहुंचा था अवैध हथियारों का जखीरा
उत्तराखंड एसटीएफ ने उधमसिंहनगर के बाजपुर से हथियारों की फैक्ट्री का किया पटाक्षेप
देहरादून, 10 अगस्त (ब्यूरो)। उत्तराखंड में बढ़ते अवैध हथियारों की तस्करी पर लोक लगाने के लिए डीजीपी ने पहले ही निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल की ओर से अवैध हथियारों के तस्करों के खिलाफ स्पेशल कैंपेन शुरू किया। इसको देखते हुए सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे व प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ व बाजपुर पुलिस ने ज्वांइट ऑपरेशन के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ट्यूजडे रात को थाना बाजपुर क्षेत्र से दो बड़े अवैध हथियारों के तस्कर गुच्छन व शाहिद उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि इनके द्वारा बाजपुर क्षेत्र में लंबे समय से एक हथियारों की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था। इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में निर्मित व निर्माणाधीन हथियार, कारतूस व उनको बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
कुमाऊं एसटीएफ को सौंपा जिम्मा
बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ ट्यूजडे देर रात थ्ज्ञाना बाजपुर में आम्र्स एक्ट में केस दर्ज भी किया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक एसटीएफ को लंबे समय से उधमसिंहनगर में अवैध फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिल रही थी। इसकी पड़ताल के लिए कुमाऊं एसटीएफ यूनिट का जिम्मा सौंपा गया। पता चला कि हथियारों की संचालित होने वाली ये फैक्ट्री में दो साल से लगातार काम चल रहा था।
घर में मिली फैक्ट्री
ट्यूजडे देर रात एसटीएफ को एक आम्र्स डीलर के बाजपुर काशीपुर आने की सूचना मिली। जिस पर टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे एक तंमचे के साथ ढेला पुल के पास अरेस्ट किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि बाजपुर में एक मकान में हथियारों की फैक्ट्री संचालित हो रही है। इसके बाद पुलिस ने पूरे मकान को घेर लिया। पता चला कि घर में अंदर अवैध हथियारों की फैक्ट्री चल रही है।
दो साल से चल रहा था निर्माण
ज्वाइंट ऑपरेशन में एसटीएफ ने पाया कि घर के अंदर हथियारों की न केवल फैक्ट्री चल रही है। बल्कि, वहां भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे, पिस्टल, कारतूस व हथियार बनाने के इक्विपमेंट भी मौजूद हैं। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे पिछले दो वर्ष से यहां पर हथियारों की फैक्ट्री चला रहे थे। इसको लेकर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
कई राज्यों को होती थी सप्लाई
पुलिस को जानकारी मिली कि यहां से तैयार होने वाले अवैध हथियार यूपी, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में सप्लाई हुआ करते थे। पकड़े गए आरोपियों ने एसटीएफ टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के बारे में कई और महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर कीं। अब इन हथियारों के तार कहां तक जुड़े हैं, एसटीएफ पड़ताल पर जुट गई है।
आरोपी रामपुर व बिजनौर निवासी
एसटीएफ ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे गुच्चन पुत्र शब्बीर निवासी लालपुर बीबी टांडा बदली रामपुर यूपी व शाहिद उर्फ पप्पी पुत्र मौ। ताहिर निवासी नगीना जिला बिजनौर निवासी हैं।
::ये हुआ बरामद ::
-30 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल व तमंचे
-25 कारतूस
-25 मैगजीन
-हथियार बनाने के उपकरण
-2 भट्टी व नाल
-73 स्पिं्रग
-32 पेच
-48 ट्रिगर
-8 कमानी
बॉक्स::
पुलिस टीम को 10 हजार को इनाम
बताया गया है कि इन आरोपियों के खिलाफ 8 केस पहले ही दर्ज हैं। वहीं, एसएसपी एसटीएम ने पुलिस की इस सफलता पर टीम को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
dehradun@inext.co.in