देहरादून ब्यूरो। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में ठगी और फ्रॉड का मुकदमा दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ पीरुमदारा निवासी प्रदीप कुमार में रामनगर में उसकी जमीन को बेईमानी व धोखाधड़ी से बेच कर लाखों रुपये का फ्रॉड करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। यह मुकदमा 30 अगस्त 2021 को दर्ज किया गया था। एसटीएफ के अनुसार आरोपी ने रामनगर के कई अन्य लोगों के साथ भी फ्रॉड किया था। ये सभी मामले अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं।
लगातार रखी जा रही थी नजर
गिरफ्तारी से बचने के लिए 50 हजार रुपये का यह इनाम बदमाश लगातार फरार चल रहा था। लेकिन एसटीएफ लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। थर्सडे शाम को एसटीएफ को उसके रामनगर में होने की सूचना मिली। एसटीएफ ने रामनगर पुलिस के साथ तुरंत ज्चाइंट ऑपरेशन चलाकर रिचा फैक्ट्री काशीपुर रोड से आरोपी जयप्रकाश डंडरियाल निवासी सल्ट, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया।
लगातार बदलता रहा ठिकाने
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह देहरादून, दिल्ली, रामनगर आदि जगहों पर छिपकर रहा। आज भी वह किसी काम से रामनगर आया था और तुरंत यहां से जाने वाला था। इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ की इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह पापड़ा, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह मेहरा और सब इंस्पेक्टर बृजभूषण गुरुरानी (सविलांस) की प्रमुख भूमिका रही।
जारी रहेगा अभियान
एसटीएफ के एसएपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ इनामी, गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। टॉप मोस्ट वांटेड की लिस्ट बनाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु सभी एसटीएफ टीमों को निर्देश दिए गए हैं। ये टीमें समय-समय पर ऐसे बदमाशों के छिपने के संभावित स्थानों पर दविश दे रही हैं। उन्होंने कहा कि एसटीएफ का यह अभियान राज्य के सभी जिलों में आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। कई मोस्ट वांटेड पर लगातार नजर रखी जा रही है। मौका मिलते ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी
- जयप्रकाश डंडरियाल पुत्र ईश्वरी प्रसाद डंडरियाल निवासी ग्राम घटबगढ़ थाना सल्ट, जनपद अल्मोड़ा। उम्र 55 वर्ष।