देहरादून (ब्यूरो)। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार वन विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अपना नाम तोले सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी ग्राम घुसरी, डोहरा, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र 39 वर्ष और अरुण कुमार, पुत्र दीवान सिंह, निवासी ग्राम मटीहा, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम पेंगोलिन शल्क और एक मोटर साइकिल बरामद की गई।
एक साल पुराने शल्क (स्केल)
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह पेंगोलिन शल्क करीब एक वर्ष पुराने हैं और इस पेंगोलिन को खटीमा के जंगल में मारा गया था। पेंगोलिन शेड्यूल फर्स्ट कैटेगिरी का वन्य जीव है। इसलिए आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।
कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि वन्य जीव जन्तुओं के शिकार करने की काफी समय से सूचना मिल रही थी। इस पर एसटीएफ की एक टीम लगातार काम कर रही थी। आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एसटीएफ के हाथ लगी हैं। जिन पर आगे कार्रवाई की जायेगी। एसटीएफ ने पहले भी अलग-अलग मामलों में 3 पेंगोलिन और एक किलो 600 ग्राम पेंगोलिन शल्क बरामद किए थे। एक दिन पहले भी एक वन्य जीव तस्कर लैपर्ड की खाल के साथ पकड़ा गया था।
तस्करों की सूचना दें
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि वे वन्यजीवों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने में मदद करें। ऐसे लोगों के बारे में जानकारी मिलने पर निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि एसटीएफ वन्यजीव तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखेगा।