देहरादून (ब्यूरो) चौड़ीकरण के बाद रोड के साइड में नालियों की सफाई के लिए बीच-बीच में लोहे के जाले (ग्रेटिंग) लगाए गए हंै। लेकिन लगने के बाद ये जाले चोरी किए जा रहे हैं। सिटी के आधा दर्जन से अधिक इलाकों से लोहे की जाले चोरी हुए हैं। स्मार्ट सिटी पीआईयू के सहायक अभियंता सुनील रावत ने बताया कि सड़कों से रोजाना नालियों के ऊपर से लोहे के जाले चोरी किए जा रहे हैं। अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए जालों की संख्या 30-35 तक है। ईसी रोड पर क्रॉस रोड तिराहे के पास और न्यू रोड पर एमकेपी चौक के पास, डालनवाला में कर्जन रोड, रेसकोर्स में बन्नू स्कूल के पास से 30-35 जाले उखाड़ के चोरी कर लिए गए हैं। इनकी कीमत लाखों रुपए की है। कई जगहों से दोबारा लगाने के बाद भी चोरी कर लिए गए हैं।
एक्सीडेंट स्पॉट बने गड्ढे
जाले हटाने के बाद ये गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। सड़क और फुटपाथ से चोरी किए गए जालों में लोग गड्ढे की वजह से एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कई जगहों पर दोबारा भी जाले लगाए गए और उन स्थानों से दोबारा भी जाले चोरी कर दिए। जिसके बाद स्मार्ट सिटी ने पुलिस में कंप्लेन कर चोरों को पकडऩे की गुहार लगाई है।
चोरी में महिलाएं भी शामिल
लोहे की जाले चोरी करने में महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि ये साफ नहीं है ये कौन महिलाएं हैं। बताया जा रहा है कि कबाड़ बीनने वाले चोरी में शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस मामले में अभी तक किसी को पकड़ नहीं पाई है। सवाल यह है कि हाईटेक कैमरों के लैस होने के बाद भी पुलिस खुले आम सड़क से जाल उखाड़ कर चोरी करने वालों को नहीं पकड़ पा रही है।
इन इलाकों से चोरी
- ईसी रोड
- क्रॉस रोड
- न्यू रोड
- कर्जन रोड
- रेसकोर्स
- एमकेपी रोड
कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव
इन सभी कैरों की मॉनिटरिंग सिस्टम आईटी पार्क स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से ऑपरेट किया जाता है, जहां पर देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से कंट्रोल रूम तैयार किया जाता है, लेकिन टे्रनिंग पूरी होने के बाद अब पुलिस इस व्यवस्था को संभाल रही है। जबकि जरूरत पडऩे पर स्मार्ट सिटी टेक्निकल सपोर्ट देती है।
dehradun@inext.co.in