देहरादून(ब्यूरो): दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने वेडनसडे को डिस्पेंसरी रोड पर बैठक आयोजित की। व्यापारियों ने कहा कि उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ने दून का रंग बदल दिया है। दीवारों पर पेंङ्क्षटग किया गया जो आकर्षक लग रहा है। सड़कें बेहतरीन बना दी गई है। जगह-जगह पर लोहे की जालियां लगाकर उसके ऊपर पेंट भी कर दिया है। दुकानों पर नये साइनिंग बोर्ड लगा दिए गए हैं।

डीएम की तारीफ

दून महानगर व्यापार कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा का कहना है कि जब से डीएम सोनिका ने स्मार्ट सिटी व नगर निगम की जिम्मेदारी संभाली है, उसके बाद दून को सुंदर बनाने के कार्य में तेजी आई है। लेकिन, ये ब्यूटीफिकेशन आगे भी बरकरार रहे। इसके लिए प्रशासन को एक निगरानी टीम बनानी चाहिए। जिसके जरिए नियमित मॉनिटरिंग रखे जाने के साथ प्रशासन को रिपोर्ट दी जाए। कारणवश, जहां भी टूट-फूट हो जाए, उसकी तत्काल मरम्मत हो। ऐसा न होने पर दून पुरानी अवस्था में न आ जाए। वैसे भी शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। व्यापारियों ने मांग की कि जहां भी ब्यूटीफिकेशन के काम अधूरे हैं, उनको पूरा किया जाए। इस दौरान व्यापारी सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार, अरुण कोहली, राहुल कुमार, प्रवीण बांगा मौजूद रहे।

इन इलाकों में लगे साइन बोर्ड

डिस्पेंसरी रोड, सारनिमल बाजार, मोती बाजार और आसपास के बाजारों में दुकानों पर साइनिंग बोर्ड तत्काल लगाए जाएं। व्यापारियों ने कहा कि दून की सुंदरता बनाए रखने की सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।