देहरादून (ब्यूरो)। महाशिवरात्रि पर टपकेश्वर मंदिर में व्यवस्था इस तरह की गई है-
- टपकेश्वर मन्दिर तिराहा से टपकेश्वर मन्दिर तक रात 12.00 बजे से जीरो जोन रहेगा।
- कौलागढ़ चौक से गढ़ी कैन्ट चौक तक वन वे व्यवस्था सुबह 6.00 बजे शुरू होगी। कोलागढ़ चौक से गढ़ी कैंट की ओर कोई वाहन नहीं भेजा जाएगा।
- प्रेमनगर, आईएसबीटी से बल्लूपुर, गढ़ी कैंट की ओर जाने वाले वाहन बल्लूपुर, कोलागढ़ से किशननगर, बिंदाल चौकी तिराहा, पोस्ट ऑफिस तिराहा से गढ़ी कैंट चौक की ओर डायवर्ट रहेंगे।
- गढ़ी कैंट चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक वन वे रहेगा, कोई भी वाहन गढ़ी कैंट से पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर नहीं जाएगा। गढ़ी कैंट चौक से ट्रैफिक कोला$क चौक, बल्लूपुर की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।

यहां होगी पार्किंग
- डाकरा ग्राउंड
- आईएचएम
- गढ़ी कैन्ट थाने के सामने, दोपहिया
- नींबू वाला रोड़ पर सड़क किनार
- कोई भी वाहन चालक सड़क मार्ग पर वाहन पार्क नही करेगें
- अति आवश्यक सेवा वाले वाहनो को जाने दिया जायेगा।

ये व्यवस्थाएं भी करेगी पुलिस
- स्पा सेंटर, बार, हुक्का बार पर रहेगी पुलिस की नजर।
- ज्यादा भीड़ वाले मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रबंध होंगे।
- मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने व जाने के लिये अलग-अलग प्रवेश मार्ग बनाये जाएंगे।
- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगने वाले मेलों में सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात रहेगा।
- गड़बड़ी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
- मेलों में बाहर से आने वाले दुकानदारों को सत्यापन होगा।
- भीख मांगने की आड़ में अपराध की संभावना को देखते हुए ऐसे लोगों पर नजर रहेगी।
- लोगों की सतर्क रहने के लिए अनाउंसमेंट होगा।
- निर्धारित समय अवधि के बाद किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी पब या बार खुले नहीं रहेंगे। ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी।