-जल संस्थान को शिकायत दर्ज कराई गई, लगातार हो रही अनसुनी

देहरादून, 28 मार्च (ब्यरो): करीब 35 परिवारों की नई कॉलोनी बद्रीश विहार। कारगी चौक मेन रोड से करीब दो सौ मीटर की ही दूरी स्थित। यहां पिछले कई दिनों से कॉलोनी में जाने वाली सड़क से लोगों को इलाके में जाना मुश्किल हो रहा है। हर तरफ पानी ही पानी, कीचड़ से हाल बेहाल। ये समस्या किसी बारिश से नहीं, बल्कि, पानी की लीकेज समस्या से सामने आई है। बताया जा रहा है कि जल संस्थान की पाइप की लाइनों के डैमेज होने के कारण पानी लीकेज हो रहा है। जिस वजह से पानी लगातार सड़कों पर बह रहा है। कॉलोनी निवासियों ने तमाम प्रयास किए, बात नहीं बन पाई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया कि समस्या को जल संस्थान तक पहुंचाया जाए।
स्थानीय लोगों ने लिया सोशल मीडिया का सहारा
बैठक के बाद कॉलोनीवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने जल संस्थान ऑफिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। विभाग से लीकेज की समस्या से निजात दिए जाने के लिए भरोसा दिया गया। लोग इस बावत पर आश्वस्त थे कि एकाध दिनों में जल संस्थान के लोग बद्रीश विहार कॉलोनी का निरीक्षण कर पानी की लीकेज समस्या से निजात दिलाएंगे। लेकिन, बात नहीं बनी, अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है। मजबूर होकर अब कॉलोनीवासियों ने अपनी समस्या को लेकर सोशल मीडिया का सहारा लिया है।


::ये समस्याएं आ रही हैं सामने::
-कॉलोनी में आना-जाना हुआ मुश्किल।-बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी।-एक नहीं, कई दिनों से लीकेज की समस्या।-रोजाना हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद।-जल संस्थान केवल दे रहा है आश्वासन।


कई दिनों से इलाके में सड़कों पर पानी बह रहा है। आने-जाने वाले राहगीरों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा लगता है कि विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं।-राजेंद्र राणा

विभाग पानी की लीकेज समस्या को लेकर कितना सजग है, यह बद्रीश विहार कॉलोनी के हालात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। कई बार विभाग को शिकायत दर्ज करवाई गई। कोई फायदा नहीं हो पाया।-मुकेश नवानी

कई दिनों से स्थानीय लोग परेशान हैं, बच्चों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये सरासर पानी की बर्बादी है। कहीं पानी पीने को नहीं मिल रहा है, कहीं पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है।-चंद्र प्रकाश पांतरी।