देहरादून (ब्यूरो) सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में 11 सितंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 219 स्कूलों के 577 बॉक्सरों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ने उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी और अर्जुन पुरस्कार विजेता पदम बहादुर मल्ल, मुखर्जी निर्वाण और स्कूल के निदेशक विपिन बलूनी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। अंडर-14 में आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर के शौर्य को बेस्ट बॉक्सर और वेद इंटरनेशनल स्कूल रुड़की के वेद वर्मा को होनहार बॉक्सर चुना गया।

ये रहे अव्वल बॉक्सर
अंडर-17 गल्र्स में एवरग्रीन स्कूल हल्द्वानी की विनीता को बेस्ट बॉक्सर और एपीएस क्लेमेंट टाउन की रिया यादव को होनहार बॉक्सर का पुरस्कार दिया गया। अंडर-17 ब्यॉयज में एसजीआरआर रेसकोर्स के बॉक्सर हितेश को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर और ब्रेन डिस्कवरी स्कूल छिद्दरवाला के अर्णव सिंह बिष्ट को उदयीमान बॉक्सर को अवार्ड दिया गया। अंडर-19 ब्यॉयज मेंं एबीपीएस के जिवितेश ग्वाड़ी को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर तो ज्ञान इंस्टेन स्कूल के अनिल क्षेत्री को उदयीमान बॉक्सर चुना गया। अंडर-19 गल्र्स में बीपीएस की यशस्विनी भट्ट को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर तो एपीएस बीरपुर के दिवा रोज अजिमोन को उदयीमान बॉक्सर चयनित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बॉक्सिंग कोच का अवार्ड एसबीपीएस बॉक्सिंग एकादमी के कोच प्रदीप कुमार ऐरी को दिया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ निर्णायक एसजीआरआर रेसकोर्स के अनिल चंद कंडवाल को चुना गया। इस प्रकार से प्रतियोगिता में एसबीपीएस को 8 गोल्ड मिले।

dehradun@inext.co.in