- नगर निगम ड्रेनेज नालों की सफाई में पिछड़ा, आधे से ज्यादा नालों की सफाई नहीं
- वाटर लॉगिंग से हर साल जूझता है दून, इस बार भी यही दिख रहे आसार

देहरादून, 4 जून (ब्यूरो)। मानसून से पहले हर बार नगर निगम देरी से जागता है। मानसून जब सिर पर होता है तब नालों की सफाई की याद आती है। इस बार भी कमोबेश यही देखने को मिल रहा है। दून के आधे से ज्यादा नालों की सफाई नहीं हो पाई है। कई नाले निर्माण कार्यों के चलते चोक हैैं तो कई जगह ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं है। हर बार टैैंडर प्रक्रिया होती है, नाला गैैंग तैनात की जाती है, लेकिन प्रक्रिया काफी देरी से शुरू होती है और सुस्त चलती है। इसका खामियाजा हर साल पब्लिक को भुगतना पड़ता है।

चोक नाले सबसे बड़ी समस्या
दून में मानसून के दौरान जलभराव के लिए चोक नाले जिम्मेदार होते हैैं। इन नालों को सालभर साफ नहीं किया जाता। मलबा और कूड़ा नालों में डंप किया जाता है, जिसके कारण नाले चोक रहते हैैं और मानसून में इसका इफेक्ट देखने को मिलता है।

ये है हाल
55 छोटे बड़े नाले हैैं दून में
18 बड़े नाले रिस्पना, बिंदाल से जुड़े
280 के करीब ड्रेनेज नालियां
3 करोड़ के करीब होता है सफाई पर खर्च
40 लोगों की नाला गैैंग बताई जाती है सक्रिय

इन इलाकों में बड़े नाले
शास्त्रीनगर खाला
सुमननगर खाला
कांवली रोड स्थित नदी
बिंदाल
इन्द्रेशनगर स्थित
भगत सिंह कॉलोनी
अधोईवाला
राजीवनगर
सत्तोवाली घाटी
यमुना कॉलोनी स्थित
चूनाभट्टा
खुडबुड़ा रोड

छोटी नालियां तक नहीं हुईं साफ
दून में जहां बड़े व मध्यम नालों की संख्या 55 है तो वहीं सैकड़ों की संख्या में मौजूद छोटी नालियों की सफाई शुरू तक नहीं हो पाई है। जिससे स्थानीय लोगों को बरसात होने पर सड़कों समेत घरों में वाटर लॉगिंग जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता हैं।

पहली बार पलटन बाजार का नाला साफ
नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद पलटन बाजार के नालियों की सफाई पहली बार संभव हो सकी है। नगर निगम कर्मचारियों के अनुसार इस बार पहली बार पलटन बाजार की नालियों की सफाई हो पाई है। जिसके लिए टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

वर्जन -:
लगातार टीम सिटी के बड़े नालों से लेकर छोटी नालियों की सफाई कर रही है। इस बीच कई बार बारिश व निर्माण कार्य के कारण थोड़ी देरी हो रही है। बरसात में जल भराव की स्थिति न हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
:- डॉ। अविनाश खन्ना, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी
dehradun@inext.co.in