अगले 3 दिन तक नहीं होंगे नामांकन, दो दिन शेष
देहरादून, 24 मार्च (ब्यूरो)।
स्टेट में 5 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन के तीसरे दिन 9 नामांकन पत्र दाखिल हुए। टिहरी से दो, पौड़ी से एक, अल्मोड़ा और हरिद्वार सीट के लिए तीन-तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे। जबकि, फ्राइडे को अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अजय टम्टा समेत 7 ने नामांकन किया। इधर, सैटरडे से तीन दिन तक नामांकन नहीं हो सकेंगे।
20 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
नैनीताल-ऊधमङ्क्षसहनगर सीट पर फ्राइडे को भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए लालकुआं निवासी लक्ष्मण ङ्क्षसह खाती ने 4 सेट नामांकन पत्र खरीदे। अल्मोड़ा सीट से बीएसपी प्रत्याशी नारायण राम ने तीन नामांकन पत्र खरीदे। जबकि बीजेपी उम्मीदवार अजय टम्टा के अतिरिक्त एक निर्दलीय अर्जुन प्रसाद ने भी नामांकन कराया।
3 दिन बाद 26 मार्च से नामांकन होंगे
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि 23 मार्च को चौथा सैटरडे होने के कारण नामांकन नहीं होंगे। इसके साथ अब अगले तीन दिन यानी 25 मार्च तक संडे और होली अवकाश के कारण मंडे को नामांकन नहीं हो सकेंगे। नामांकन दोबारा 26 मार्च से होंगे। इसके लिए लास्ट डेट 27 मार्च है।
सी विजिल एप से 6357 कंप्लेन
आयोग के मुताबिक सी विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 6357 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इन्हें समयबद्ध निस्तारित किया गया है। अब तक केरल के बाद उत्तराखंड में सी विजिल एप के माध्यम से सबसे अधिक शिकायतों का निस्तारण किया गया है।
कार्मिकों के लिए हेल्थ प्लान
आयोग के अनुसार राज्य के करीब 60 हजार से अधिक मतदान कार्मिकों के लिए विशेष वेलफेयर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक बूथ स्तर पर एक हेल्थ प्लान तैयार किया जा रहा है। जिससे मतदान कार्मिकों को किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में तत्काल ट्रीटमेंट मिल सके।
12 हजार से ज्यादा वाहन चाहिए
नमामि बंसल ने बताया कि स्टेट के 11729 पोलिंग स्टेशनों के लिए 12 हजार से अधिक वाहनों की तैनाती की जरूरत रहेगी। इसके लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से संबंधित सभी कार्मिकों के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की जा रही है।