देहरादून,(ब्यूरो): देश में बेरोजगारी की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी युवाओं का प्राइवेट जॉब में रुझान कम है। दून में हर साल की तरह इस साल भी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मारुति सुजुकी, स्काइविंग और पेटीएम जैसी बड़ी कंपनियां मौजूद रहेंगी। देखा जाए तो दून के युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है जिसके जरिये वे अपनी पसंद की नौकरी हासिल कर सकते है। बावजूद इसके, बेरोजगार युवाओं में इस मेले को लेकर खास इंटरेस्ट नहीं दिख रहा है।

48 कंपनियां, 1310 से ज्यादा वैकेंसी
फ्राइडे 12 जुलाई सुबह 10 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कुल 8 सेक्टर्स से करीब 50 कंपनियां 1310 से ज्यादा वैकेंसी के साथ आ रही हैं। इन नौकरियों के लिए रेजिस्ट्रेशन करने के लिए पिछले कई दिनों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी थी। बावजूद इसके, अब तक करीब 500 बेरोजगार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इससे साफ पता चलता है कि युवाओं में अब प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने का इंटरेस्ट कम हो रहा है और वे गवर्नमेंट जॉब की ओर ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं।

इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
रोजगार मेले में शामिल हो रही 48 कंपनियों में 1310 से ज्यादा वैकेंसीज हैं, जिसके लिए 18 से 55 साल की ऐज लिमिट रखी गई है। नौकरी के लिए 12 जुलाई यानि के आज इंटरव्यू के माध्यम से कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा।

इन सेक्टर्स की कंपनियां
- फार्मास्यूटिकल
- बीपीओ
- हॉस्पिटैलिटी
- सर्विस
- सिक्योरिटी
- बैंकिंग
- सेल्स एंड मार्केटिंग

इन कोर्सेज के युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
- बी.टेक
- बी.फार्मा, एम.फार्मा
- बीसीए
- बीए, एमए
- एमए विद आईटीआई
- बीएससी
- एम.कॉम + एमबीए
- एम.बी.इडी
- बीबीए
- एम.टेक कंप्यूटर साइंस
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन

हर साल 2 से ज्यादा रोजगार मेले
उत्तराखंड गवर्नमेंट की तरफ से हर साल दो से ज्यादा रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है ताकि बेरोजगार युवाओं को उनके पसंद और काबिलियत के अनुसार नौकरी मिल सके बावजूद इसके न तो युवा इसका फायदा उठा पा रहे है, और न ही इन बड़ी कंपनियों के लिए उनकी दिलचस्पी दिख रही है। हालत ये है की इस बार होने वाले रोजगार मेले के लिए मात्र वैकेंसी के 40 प्रतिशत बेरोजगार युवाओं ने ही रेजिस्ट्रेशन किया है।

अब तक हुए रोजगार मेलों का रिकॉर्ड
वर्ष मेला - एप्लीकेंट्स
2020-2021 - 05 - 1848
2021-2022 - 02 - 1226
2022-2023 - 06 - 5924
2023-2024 - 04 - 1931

कुल - 17 - 10929

ये रहेगी इंटरव्यू प्रॉसेस
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आज होने वाले इंटरव्यू में पोस्ट के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे। इंटरव्यू के बाद ही एप्लाई किये युवाओं का सेलेक्शन किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए इंपोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट भी लाना जरूरी है।
- रिज्यूमे
- ऑफिसियल डॉक्यूमेंट्स
- रजिस्ट्रेशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण (आईडी प्रूफ)

dehradun@inext.co.in