देहरादून ब्यूरो। 29 अप्रैल की रात राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में बूम्बू म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। थाना रायपुर को सूचना मिली कि इस प्रोग्राम के दौरान हरिद्वार से आया एक ड्रग पैडलर बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर पहुंचने वाला है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आशारोडी और रायवाला की तरफ से आने वाले रास्तों पर नजर रखनी शुरू कर दी। आखिरकार महाराणा प्रताप चौक के पास मालदेवता रोड से बताये गये हुलिए वाला व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 25.6 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार लिया। आरोपी की पहचान गुलजार पुत्र खुर्शीद निवासी टोडा कल्याणपुर एतमाल रुड़की सिविल लाइन के रूप में हुई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी मोटर साइकिल भी सीज कर दी।
बरेली से लाता था स्मैक
पूछताछ में आरोपी गुलजार ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से स्मैक तस्करी कर रहा है। अपने एक दोस्त के साथ मिलकर वह रुड़की और अन्य जगहों पर बड़ी मात्रा में स्मैक बेचने और पहुंचाने का काम करते हैं। इस बार उसके दोस्त ने देहरादून निवासी एक लड़के के साथ स्मैक की डील की थी। करीब 25 ग्राम स्मैक 29 अप्रैल की रात को राजीव गांधी स्टेडियम देहरादून में उस लड़के को सौंपने की जिम्मेदारी उसे दी गई थी। स्टेडियम पहुंचने पर उसने अपने दोस्त को बताना था कि वह पहुंच गया है तो देहरादून निवासी लड़के को गुलजार से व्हाट्सऐप काल से सम्पर्क करना था। इसके बाद उसे डिलीवरी देकर अपनी बाइक से वापस रुड़की लौट जाना था। पुलिस आरोपी द्वारा बताये गये व्यक्तियों के बारे में जानकारी लेकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। आरोपी ने बताया कि वह और उसका दोस्त बरेली से स्मैक लाकर देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और अन्य जगहों पर बेचते हैं। इससे वे अच्छा पैसा कमा लेते हैं।
आरोपी की पहचान
गुलजार पुत्र खुर्शीद निवासी टोडा कल्याणपुर एतमाल रुड़की सिविल लाइन हरिद्वार।
माल बरामद
-25.6 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 250000 रुपये)
- मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर यूके 17 बी 3669
इस वर्ष 18 भेजे जेल
2025 तक उत्तराखंड का नशा मुक्त बनाने के प्रयास में जुटी दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रायपुर पुलिस के अनुसार इस वर्ष इस थाने की पुलिस ने नशे के खिलाफ कुल 14 मामले दर्ज किये हैं। 18 नशा तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। नशा तस्करों के कब्जे से इस दौरान करीब 100 ग्राम स्मैक, 2818 नशे के कैप्सूल और गोलियां, 3 किलो चरस और 10 किलो गांजा बरामद किया जा चुका है।
रायपुर पुलिस की इस वर्ष कार्रवाई
14 नशा तस्करी के मामले दर्ज किये
18 नशा तस्करों और पैडलर्स को जेल भेजा
100 ग्राम के करीब स्मैक की गई तस्करों से बरामद
2818 नशे की गोलियां और कैप्सूल भी पकड़े गये।
3 किलो चरस भी मिला तस्करों के कब्जे से।
10 किलो गांजा किया गया 4 महीने में बरामद।