देहरादून, (ब्यूरो): एसटीएफ उत्तराखंड व चंपावत फॉरेस्ट डिविजन ने ज्वाइंट ऑपरेशन में नेपाल बार्डर से दो लेपर्ड की खाल के साथ एक तस्कर को दबोचा है। तस्कर इन खालों को बेचने की फिराख में था। जिसके खिलाफ देवीधुरा फॉरेस्ट रेंज में वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। खास बात ये है कि आरोपी से पूछताछ में कुछ अन्य तस्करों के नाम सामने आए हैं। माना जा रहा है कि एसटीएफ जल्द ही बाकी वन्य जीव तस्करों को भी अरेस्ट कर सकती है।

वाइल्ड लाइफ एक्ट में केस
दून स्थित एसटीएफ हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को चंपावत क्षेत्र से वन्यजीव अंगों की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने तस्कर का पीछा किया और आरोपी को नेपाल बार्डर से दबोच लिया। तस्कर के पास से लेपर्ड की दो खालें बरामद हुई हैं। आरोपी की पहचान आनंद गिरी निवासी सूनकोट सेलाखेत मुक्तेश्वर नैनीताल के रूप में हुई है। एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ चल रही है। बताया, शुरुआती पूछताछ में तस्कर के कुछ अन्य साथियों की भूमिका सामने आई है। आरोपी खालों को दो-तीन साल पुरानी बता रहा है। उसने माना है कि एक लेपर्ड का शिकार उसने खुद ही किया है।

28 जुलाई को भी 3 किए थे गिरफ्तार
वन तस्करों के खिलाफ एसटीएफ की सप्ताह में ये दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले एसटीएफ ने 28 जुलाई को हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र से हाथी के दो दांत के साथ दो तस्करों को अरेस्ट किया था। तस्कर हाथी दांत को बाहरी प्रदेशों में बेचने जा रहे थे। इनमें से एक तस्कर गौतम ङ्क्षसह वर्ष 2017 में थाना मंडावली बजनौर से हत्या व दूसरा आरोपी जितेंद्र सैनी वर्ष 2017 में थाना श्यामपुर से फॉरेस्ट एक्ट केस में जेल जा चुका है।

dehradun@inext.co.in