देहरादून,(ब्यूरो): राजधानी के कई इलाकों में आजकल अचानक लगातार बिजली कटौती जारी है। ऊर्जा निगम बिजली कटौती के लिए मैसेज भेजना भी भूल गया। बिना मैसेज के हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। कई लोगों की दिनचर्या में व्यवधान हो रहा है। आम कंज्यूमर्स का कहना है कि पहले ऊर्जा निगम की ओर से बिजली कटौती का एसएमएस आता था। जिससे लोग शिड््यूल बनाकर काम करते थे। लेकिन, अब यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि कब बिजली जा रही है और कब तक आएगी। कंज्यूमर्स को इसकी कोई जानकारी नहीं है। जिससे लोग घंटों बिजली का इंतजार कर रहे हैं। उधर, यूपीसीएल ने बुधवार को पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया। जिसकी शुरुआत अधिकारियों के घर से ही हुई।
कई इलाकों में दिनभर बत्ती गुल
दून के कई इलाकों में बत्ती गुल हो रही है। सुबह 9 बजे से शाम 4-5 बजे तक रोजाना अचानक बिजली कटौती हो रही है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। देहराखास क्षेत्र में सर्वाधिक बिजली गुल होने की शिकायतें मिल रही हैं। इसके अलावा देवऋषि एन्क्लेव, आशीर्वाद एक्न्लेव, टीएचडीसी कालोनी, साईं बाबा एन्क्लेव, विद्या विहार, कारगी रोड समेत कई इलाकों में 5-5, 6-6 घंटे बिजली गुल हो रही है।
पेयजल सप्लाई भी बाधित
बिजली गुल होने से लोगों को पानी की समस्या भी झेलनी पड़ रही है। पावर कट से जल संस्थान के ट्यूबवेल नहीं चल पाते हैं। जिससे पेयजल सप्लाई भी बाधित हो रही है। कई बार सुबह की सप्लाई शाम को दी जाती है, लेकिन उस समय कई लोग घरों में नहीं रहते हैं, जिससे लोगों को बिजली के साथ पानी का संकट भी झेलना पड़ रहा है।
मरीजों को भी झेलनी पड़ रही परेशानी
कई मरीज घर में कॉन्सेंट्रेटर मशीन पर निर्भर हैं। ये ऑक्सीजन मशीन है, जो बिजली से ऑक्सीजन तैयार करती है। बिजली गुल रहने से कॉन्सेंट्रेटर नहीं चल पाती है, जिससे मरीजों को साथ ही ऑक्सीजन सिलेेंडर भी रखना पड़ रहा है। देहराखास निवासी नीरज कुमार ने बताया कि वह कॉन्सेंट्रेटर मशीन से ऑक्सीजन लेते हैं। लेकिन, आजकल बिजली गुल रहने से ऑक्सीजन मशीन चल नहीं पा रही है। जिससे उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है। दिन में गर्मी की मार भी लोगों को झेलनी पड़ रही है।
इन इलाकों में ज्यादा पावर कट
देहराखास
देवऋषि एन्क्लेव
आशीर्वाद एन्क्लेव
टीएचडीसी कालोनी
साईं बाबा एन्क्लेव
विद्या विहार
कारगी रोड
राजधानी से हुई स्मार्ट प्रीपेड मीटर की शुरुआत
दून में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की शुरुआत हो गई है। ऊर्जा निगम की ओर से उपभोक्ता मीटर लगाने का अपने ही अधिकारियों के घरों से शुरू किया गया है। दून में पहले फेज में शहरी क्षेत्रों के 3 लाख से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगेंगे और प्रदेश में कुल 15.87 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सौगात दी जाएगी। इससे बिजली खपत और भुगतान का पूरा नियंत्रण उपभोक्ताओं के हाथ में होगा।
ऊर्जा भवन में लगा पहला स्मार्ट प्रीपेड मीटर
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि ऊर्जा भवन स्थित कैंप कार्यालय पर राज्य का पहला उपभोक्ता स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया है। ऐसे ही डायरेक्टर प्रोजेक्ट, वित्त, ईडी एचआर, मुख्य अभियंता एमएआइएसपी और ईई भुगतान इकाई, आरडीएसएस के आवासों पर भी स्मार्ट मीटर लगाए गए। एमडी के मुताबिक स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत ऊर्जा के तीनों निगमों के कार्मिकों के रेजिडेंस से की जा रही है। इसके बाद अन्य सरकारी विभागों व आम कंज्यूमर्स के घरों पर चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसमें उपभोक्ता न्यूनतम 100 रुपये के रिचॉर्ज से भी अपनी बिजली चालू कर सकेंगे।
कटौती का मिले मैसेज, तो रहे अपडेट
देहराखास इलाके में लगातार बिजली कट हो रही है। पहले कटौती संबंधित जानकारी एसएमएस से मिल जाती थी, लेकिन लंबे समय से कटौती संबंधी जानकारी नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है।
प्रियांक कुमार।
बिजली आज लोगों की सबसे मुख्य जरूरत बन गई है। दिनभर बिजली गुल रहने से कई काम प्रभावित हो रहे हैं। समय पर बिजली गुल रहने से लोगों को स्कूल व ऑफिस पहुंचने का समय गड़बड़ा रहा है।
वियज बंसल।
आजकल लगातार बिजली कटौती की जा रही है। जबकि ऊर्जा निगम की ओर से रोजाना कहा जा रहा है कि उनके पास पर्याप्त बिजली है। ऐसे में क्यों कटौती की जा रही है, यह समझ नहीं आ रहा है।
बिजेंद्र मलिक।
कंप्लेन करने के बाद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। दफ्तर पहुंचने पर बताया जाता कि मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली कटौती की जा रही है। मेंटेनेंस कार्य के लिए कटौती का कोई रूल नहीं है।
राहुल पंवार
कंज्यूमर्स को लगातार एसएमएस के थ्रो बिजली कटौती की जानकारी दी जाती है। आजकल कहीं कोई कटौती नहीं की जा रही है। कुछ जगहों पर मेंटेनेंस वर्क चल रहा है। किसी इलाके की कोई कंप्लेन है, तो उसका संज्ञान लेकर ठीक किया जाएगा।
केएस बिष्ट, एसडीओ, ऊर्जा निगमdehradun@inext.co.in