देहरादून (ब्यूरो) कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे अधिकतर कार्य पूरे किए जा चुके हैं। इनमें वाटर एटीएम, स्मार्ट बस, पलटन बाजार का सुंदरीकरण, सीसी टीवी कैमरे समेत अन्य कार्य शामिल हैं। कहा कि सड़क निर्माण के साथ ही सीवरेज व ड्रेनेज के शेष कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लैंसडौन चौक पर सीवरेज का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि अग्रवाल धर्मशाला से लेकर पथरीबाग तक यह कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों का निरंतर स्थलीय निरीक्षण करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही इनमें तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।

एयरपोर्ट-दून स्मार्ट बस का रेवेन्यू कम
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में 30 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। इनसे 5.63 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, लेकिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट व दून के बीच संचालित इलेक्ट्रिक बस का राजस्व कम रहा है। इसमें वृद्धि के लिए स्टॉपेज बढ़ाने की जरूरत है। कहा कि बोर्ड की अगली बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया जाएगा।

dehradun@inext.co.in