देहरादून, ब्यूरो:
राजपुर विधायक ने स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन कार्योंंंं की धीमी गति, आम लोगों व व्यापारियों को हो रही समस्याओं के निस्तारण को लेकर बैठक ली। जिसमें स्मार्ट सिटी के अलावा पीडब्ल्यूडी, यूपीसीएल, जल संस्थान समेत कई विभागों के अधिकारियों के अलावा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पलटन बाजार व अन्य क्षेत्रों में खोदी गई और क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र ही ठीक करने के निर्देश दिए। कहा, हर हाल में आगामी फेस्टिव सीजन से पहले ही सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाना चाहिए। त्योहारों के बाद सड़कों पर स्थाई निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाए।

1 सप्ताह में प्रॉग्रेस रिपोर्ट तलब होगी
जल संस्थान के अधिकारियों ने विधायक को जानकारी दी गई आम लोगों से जुड़ी समस्याओं को शीघ्र पूरा कर लिया जाए। यूपीसीएल की ओर से अंडरग्राउंड केबल बिछाने के कार्यों की धीमी रफ्तार पर व्यापारियों के अलावा विधायक की ओर से नाराजगी जताई गई। बदले में विभाग की ओर से भरोसा दिया गया कि दशहरे से पहले हर हालत में अंडरग्राउंड केबल बिछाने के कार्य पूरे कर लिए जाएं। बैठक में एक सप्ताह के बाद मौके का मुआयना किए जाने के लिए कहा गया है।

सीएम का जताया आभार
विधायक ने स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों पर निगरानी को आभार जताया। कहा, सीएम की ओर से दो कंपनियों से कार्यों की गुणवत्ता में कमी व कार्यों में धीमी रफ्तार होने के कारण उनसे कार्य वापस लिया। इस दौरान भाजपा नेता अनिल गोयल व व्यापारियों ने कहा कि कुछ अधिकारी एक-दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी थोप रहे हैं। कहा, फेस्टिव सीजन से पहले आश्वासन के प्रति कोई भी लापरवाही बरती गई तो व्यापारीवर्ग सड़क पर आकर स्मार्ट सिटी के कार्यों के विरोध में उतरने को मजबूर हो जाएंगे।

10 अक्टूबर से शुरू होगा छज्जों का निर्माण
स्मार्ट सिटी की ओर से पलटन बाजार में छज्जों के निर्माण कार्यो में समानता लाने संबधी कार्यो को 10 अक्टूबर से शुरू करने का आश्वासन दिया गया। वहीं, विधायक ने अधिकारियों से साफ कहा कि अधिकारीगण तालमेल बिठाकर कार्य पूरा करें।
dehradun@inext.co.in