-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 3 साल पहले वर्ष 2021 में की गई दून में ई-बस की शुरुआत
देहरादून, 5 अक्टूबर (ब्यूरो)। केंद्र से लेकर राज्य सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन को काफी महत्व दिया जा रहा है। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक बसें भी लोग अपने ट्रांसपोर्टेशन के लिए पसंद कर रहे हैं। देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से बताया गया है कि पिछले 3 सालों के दौरान स्मार्ट सिटी की 30 बसों से करीब 27 लाख यात्रियों ने अपना सफर पूरा किया है। सरकार से लेकर निजी संस्थाएं, एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस अब ई-बसों को महत्व दे रहे हैं। इन एयर कंडीशन बसों में लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या को लेकर कई बार दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्र्टेशन संचालकों ने विरोध भी जताया। यहां तक कि कई रूट्स पर तो स्मार्ट सिटी के बस व कंडक्टर्स के साथ मारपीट भी हो चुकी है।
ई-बसों पर एक नजर
-स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी दून में हुई बसों के संचालन की शुरुआत।
-फरवरी 2021 में सबसे पहले 5 इलेक्ट्रिक बसें दून में की गईं संचालित।
-तीन चरणों में दून में 30 बसों को सड़कों पर उतारा गया।
-स्मार्ट सिटी के बसों का संचालन सुबह 6 से रात 9 बजे तक
-एक बार चार्ज होने के बाद 150 से 180 किमी तक का सफर।
-बसों को किराया कम से कम 10 से लेकर मैक्सिमम 55 रुपए तक।
27 लाख यात्री कर चुके हैं सफर
स्मार्ट सिटी के मुताबिक संचालित बसों का उद्देश्य सिटी में ग्रीन एनवायरमेंट को बनाए रखना है। इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन से कार्बन उत्सर्जन को एक निश्चित स्तर तक कम किया जा सकेगा। दून शहर में संचालित 30 इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से अब तक लगभग 2727833 लाख यात्री सुगम यात्रा का लाभ ले चुके है।
::ई-बस का किराया:::
किमी---किराया
4 किमी--10
4 से 7 किमी--15
7 से 10 किमी---20
10 से 13 किमी --25
13 से 17 किमी--30
17 से 21 किमी--35
21 से 25 किमी --40
25 30 किमी --45
30 से 35 किमी--50
35 किमी से ज्यादा--55
बॉक्स
मैक्सिमम 200 रुपए किराया
स्मार्ट सिटी की बसों को किराया भी पहले से निर्धारित है। एयरपोर्ट का सबसे कम 100 और सबसे ज्यादा 200 रुपए है। कुल मिलाकर अब तक दून में 30 बसों को संचालन किया जा रहा है।
इन रूट्स पर हो रहा संचालन
-आईएसबीटी से राजपुर मार्ग तक।
-आईएसबीटी से सहस्रधारा मार्ग तक।
-घंटाघर-सर्वे चौक-आईटी पार्क-सहस्रधारा।
-आईएसबीटी से एयरपोर्ट मार्ग (वाया रिस्पना)
-मालदेवता से सहसपुर तक
बसों में हैं मॉडर्न सुविधाएं
-सीसीटीवी कैमरे।
-जीपीएस।
-हाई और लो सस्पेन्शन सिस्टम।
-दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर लिफ्ट।
-फ्रंट एंड रियर एयर सस्पेंशन।
-एबीएस युक्त डिस्क ब्रेक।
-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
-चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट
-आईटीएस डिसप्ले वैरियेबल मैसेज डिसप्ले।
-इमरजेंसी पैनिक बटन, ग्रैब हैंडल्स फायर सिस्टम।
-हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग।
-डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम।
-स्टापेज में हिन्दी, गढ़वाली व अंग्रेजी भाषा में स्टॉप के नाम का एनाउंसमेंट
dehradun@inext.co.in