-15 दिन के ट्रायल के बाद आज से 5 हाईटेक इलेक्ट्रिक बसें रूट पर उतरेंगी
-200 रुपये में एयरपोर्ट पहुंचाएंगी बसें, सीएम करेंगे सर्विस का शुभारंभ
देहरादून, ब्यूरो: ये बसें देहरादून आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए फर्राटा भरेंगी। फुल एसी के साथ ये इलेक्ट्रिक बसें बैठने में आरामदायक हैं। जीपीएस से लैस ये बसें सुरक्षा की दृष्टि से काफी हाईटेक है। 25 सीटर इस बस का देहरादून आईएसबीटी से जौलीग्रांट तक का किराया 200 रुपये तय किया गया है। इसके बाद ये बस जौलीग्रांट से सहस्रधारा को जाएगी। इस रूट का किराया भी 200 रुपये होगा।
एसी के साथ सुरक्षित सफर
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का अधिक कराये को लेकर तर्क है कि नई इलेक्ट्रिक बसें पूरी तरह हाईटेक हैं। गाड़ी के अंदर फुल एसी समेत कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आमतौर पर देखा गया कि आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक यात्री टैक्सी बुक करके 1000 रुपये तक दे रहे हैं। ऐसे में मौजूदा रूट किराया बेहद कम है।
एयरपोर्ट के यात्रियों पर फोकस
जौलीग्रांट रूट पर इलेक्ट्रिक बस चलाने का स्मार्ट सिटी का टारगेट एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को हाईटेक सुविधा मुहैया कराना है। सहस्त्रधारा में भी हैलीपैड है, जहां से सीजन पर अधिक संख्या में यात्री एयरपोर्ट तक आते-जाते हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई जहाज पहुंचने से पूर्व ये बसें वहां पर पहले मौजूद होंगी। हवाई जहाज से उतरते ही यात्रियों को इलेक्ट्रिक बस आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
ये रहेगी आईएसबीटी से जौलीग्रांट की टाइमिंग
ये बसें जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर हवाई सर्विस से पहले पहुंच जाएंगी। आईएसबीटी से सुबह 6 बजे चलकर यह बस 7:30 बजे की फ्लाइट के यात्रियों को टेकओवर करेगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे की फ्लाइट पकडऩे के लिए आईएसबीटी से 12:30 बजे चलेगी। शाम को 5 से 7 बजे के कलस्टर के लिए 4 बजे चलेंगी।
मुख्यमंत्री करेंगे आज बस सर्विस का शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को दून कनेक्ट इलेक्ट्रिट बस सर्विस का सुबह 10 बजे रेंजर्स ग्राउंड से शुभारंभ करेंगे।
स्मार्ट सिटी परियोजना की 5 नई बसों को ट्रायल के बाद जौलीग्रांट रूट पर उतारा जा रहा है। जिसका आज मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे। बसों का आईएसबीटी से चलने का समय निर्धारित किया गया है। यात्री टैक्सी के मुकाबले काफी कम पैसे मेंएयरपोर्ट तक आरामदायक सफर कर सकेंगे।
पदम कुमार, सीजीएम, स्मार्ट सिटी, देहरादून