देहरादून ब्यूरो। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वेडनसडे को रुद्रपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स डीलर को धर दबोचा। उसके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 7 लाख रुपये बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी के बरेली और रामपुर से स्मैक लाकर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों और शहरों में सप्लाई करता था। अब तक वह 20 बार उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी कर चुका है।

अब खरीदारों पर नजर
एसटीएफ के अनुसार ड्रग्स डीलर की गिरफ्तारी और उसके द्वारा करीब 20 बार उत्तराखंड के स्मैक सप्लाई किये जाने की बात स्वीकार किये जाने के बाद अब एसटीएफ उन लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है, जो स्मैक खरीदते रहे हैं। एसटीएफ के एसएसपी के अनुसार संभावना है कि डीलर के माध्यम से स्मैक स्थानीय ड्रग्स पैडलर्स के पास पहुंचती है और वे राज्य में अलग-अलग जगहों तक स्मैक पहुंचाते हैं। बरेली से लाई जाने वाली स्मैक पूरे उत्तराखंड में सप्लाई की जा रही है। इसमें कुमाऊं मंडल का दूर-दराज का पिथौरागढ़ जिला तक शामिल हैं। हरिद्वार, देहरादून और गढ़वाल के पर्वतीय जिलों तक भी बरेली से तस्करी की गई स्मैक पहुंचाये जाने की आशंका है।

एक महीने से थी नजर
एसटीएफ के एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तस्कर पर पिछले एक महीने से एसटीएफ टीम काम कर रही थी। गिरफ्तार आरोपी ड्रग्स का बड़ा सौदागर था। वह कई वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ टीम ने आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कराया गया है। साथ ही अब आगे इस बात की जानकारी की जा रही है कि इस तस्कर को ये ड्रग्स की सप्लाई कहां से आती है और किसे दी जाती थी।

आरोपी की पहचान
- जीशान अहमद पुत्र रियाज अहमद ग्राम निवासी जूठीयां, थाना शहज़ाद नगर, जिला रामपुर, यूपी।

बरामद माल
करीब 70 ग्राम स्मैक, कीमत करीब 7 लाख रुपए।

अवैध शराब बरामद
थाना नगर कोतवाली पुलिस ने दुर्गा मंदिर के पास इन्द्रेश नगर लक्ष्मण चौक से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 55 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की। आरोपी इशू उर्फ इंदर कुमार पुत्र स्व। कैलाश चंद निवासी इन्द्रेश नगर कोतवाली नगर देहरादून के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।