देहरादून (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 14 हजार 61 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 14 हजार 51 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक छह लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में तीन व चंपावत में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। जबकि दस जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है।
61,803 व्यक्तियों को लगा टीका
राज्य में सोमवार को 1032 केंद्रों में 62 हजार 696 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगा। अब तक 76 लाख 8 हजार 438 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 52 लाख 49 हजार 420 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 46 लाख दो हजार 524 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 28 लाख चार हजार 30 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।