देहरादून (ब्यूरो) इस बार भी भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर जन्माष्टमी मनाई गई। सुबह व्रत धारण के साथ ही कृष्ण भक्तों ने घरों में पूजा की तैयारी शुरू की। कई मंदिरों को लाइट व फूलों से सजाया गया। सुबह से लेकर देर रात तक भजन गायन का दौर जारी रहा। किशन नगर चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर, सनातन धर्म मंदिर गीता भवन, राधा कृष्ण मंदिर मन्नूगंज, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर, कालिका माता मंदिर अंसारी मार्ग समेत कई मंदिरों में विशेष झांकियों के साथ ही कान्हा की गीत, भजन संध्या और कीर्तनों का दौर चलता रहा। कृष्ण जन्मोत्सव पर लड्डू गोपाल का दूध, दही, शक्कर, घी के साथ अभिषेक के बाद उन्हें वस्त्र धारण करा पालने में विराजमान किया। इसके उपरांत पंचामृत मिष्ठान का भोग लगाया।

कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
इंटरनेशनल सोसायटी फार कृष्णा कंशसनेस (इस्कान) की ओर से दौड़वाला के हरे कृष्णा हिल्स स्थित श्री राधा बांके बिहारी मंदिर मे कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य अभिषेक में भगवान को फूलों, आभूषणों से सजाया गया। मंदिर के निदेशक लीला पुरुषोत्तम दास व अध्यक्ष परम करुणा माधव दास ने सभी का स्वागत किया। द आर्ट ऑफ लिङ्क्षवग की ओर से परेड ग्राउंड स्थित सुसात फंक्शन सेंटर में सत्संग व ध्यान में भजन गायकों ने प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को श्रीकृष्णमय बना दिया। इस दौरान सभी को प्रसाद का वितरण भी किया गया।

शोभायात्रा ने मोहा मन
डीएल रोड स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ की ओर से क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं, सहारनपुर चौक स्थित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में जन्माष्टमी पर उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाते श्रीकृष्ण, माखन चुराते कन्हैया, अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर में विराजमान श्रीराम की झांकियों ने सभी को आकर्षित किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज व भक्तों ने सामूहिक रूप से लड्डू गोपाल का अभिषेक के बाद उन्हें वस्त्र अर्पण भव्य शृंगार पालने में विराजमान किया। पटेलनगर स्थित श्री श्याम सुंदर मंदिर में 12 बजते ही मंदिर परिसर में भव्य आतिशबाजी हुई। पिता वासुदेव ने पुत्र श्रीकृष्ण की कंस से रक्षा के लिए कृष्ण को टोकरी में रख कर गोकुल ले जाने की झांकी दर्शाई। जिसने भक्तों को मोहित कर दिया। किशन नगर चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर के कपाट दिनभर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुले रहे। वैदिक ब्राह्मण सभा की ओर से प्रकाशनगर स्थित भगवान राम, परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन के स्वर्ण जयंती वर्ष को लेकर जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन किया। धर्मपुर स्थित सिद्धपीठ प्राचीन श्री शिव मंदिर में वृंदावन से पहुंचे कलाकारों ने झांकियां प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।

राधा कृष्ण बने बच्चों ने दी प्रस्तुति
दीपलोक कालोनी स्थित श्री राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में राधा कृष्च बने बच्चों ने नृत्य गीत की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। विष्णु विहार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव पर संकीर्तन के बाद नन्हें मुन्नों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिच में बच्चों ने उत्साह दिखाया। रूद्रलोक एनक्लेव कीर्तन मंडली ने हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। श्री पंचायती मंदिर समिति की ओर से मंदिर में देवी देवताओं का शृंगार, वस्त्र, आभूषणों से सुसज्जित के बाद पूजा पाठ किया। क्लेमेंट टाउ स्थित सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर में आचार्य दुर्गा प्रसाद नौडियाल व पुजारी देवेंद्र नौडियाल ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के बारे में बताया।

dehradun@inext.co.in