देहरादून (ब्यूरो)। थाना पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि देहराखास स्थित टीएचडीसी कॉलोनी के एक फ्लैट में जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा है। थाना पुलिस की एक टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फ्लैट में छापा मारा। फ्लैट के एक कमरे मे 2 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। अन्य कमरों में 6 महिलाएं मिली जो कस्टमर के पास भेजने के लिए यहां बुलाई गई थी।

गिरोह का सरगना राजीव
पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के सरगना राजीव ने बताया कि वह काफी समय से टीएचडीसी देहराखास में फ्लैट किराये देह व्यापार का धंधा कर रहा है। वह वेस्ट यूपी, वेस्ट बंगाल, ओडिसा और दिल्ली के साथ ही भूटान और बांग्लादेश से देह व्यापार के लिए लड़कियां बुलाता है। लड़कियां को देहरादून के विभिन्न टूरिस्ट प्लेसेज और होटल्स के साथ ही अन्य राज्यो में भी कस्टमर्स के पास भेजा जाता है। हर सौदे में आधी रकम उसे कमीशन के रूप में मिलती है।

वेबसाइट जरिये संपर्क
राजीव ने बताया कि कस्टमर्स से सम्पर्क करने के लिए उसने दून स्कॉट सर्विस के लिंक पर एक वेबसाइट में अपने नम्बर दे रखे हैं। इसके अलावा देह व्यापार करने वाले अन्य लोगों के माध्यम से भी उसे कस्टमर मिल जाते हैं। वह कस्टमर्स को अपने फ्लैट के साथ ही होटल्स और अन्य राज्यों में लडकियां सप्लाई करता है।

लड़कियां अलग-अलग राज्यों की
फ्लैट में मौजूद लडकियों ने बताया कि वे अलग-अलग राज्यों से देह व्यापार करने देहरादून आयी हैं। वे आजीविका के साथ ही महंगे शौक पूरा करने के लिए यह धंधा करती हैं। वे इस फ्लैट के साथ ही अलग-अलग होटल्स में भी जाती हैं। कस्टमर से मिलने वाली अमाउंट का आधा हिस्सा ब्रोकर को दिया जाता है। ब्रोकर उन्हें कस्टमर्स से मिलवाता है। पैसे का लेन देन ब्रोकर ही करता है।

आपत्तिजनक चीजें मिली
पुलिस के अनुसार फ्लैट से भारी मात्रा मे आपत्तिजनक सामग्री मिली है। इसके अलावा देह व्यापार करने में इस्तेमाल किये जाने वाले 13 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक वैगन-आर कार बरामद की गई। पकड़े गये सभी 11 आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।