- पिंडर वैली, नकरौंदा में निर्माणाधीन एसटीपी से जुड़ेगी क्षेत्र की सीवर लाइनें
देहरादून, ब्यूरो: पीआईयू ने नत्थनपुर के इंद्रप्रस्थ लेन नंबर 10 से कार्य प्रारंभ किया है। नत्थनपुर क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी गलियों के बाद जोगीवाला, मोहकमपुर, मियांवाला और हर्रावाला में सीवर लाइन का काम शुरू होगा। ये सीवर लाइनें नकरौंदा में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ेंगी। क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम 2025 तक पूरा हो जाएगा।
लगातार की जा रही थी मांग
नगर निगम में शामिल होने के बाद नत्थनपुर, जोगीवाला और मोहकमपुर आदि क्षेत्रों में लगातार सीवर लाइन की मांग की जा रही थी। सीवर लाइन के साथ ही क्षेत्र में वल्र्ड बैंक योजना के तहत नई पेयजल लाइन भी बिछाई जा रही है। इस क्षेत्र में आबादी तेजी से बढ़ रही है। सीवर लाइन बिछने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
सीवर लाइन समय की जरूरत है। नत्थनपुर क्षेत्र को सीवर सिस्टम से जोडऩा अच्छी शुरुआत है। इससे क्षेत्र की सीवरेज समस्या का समाधान हो जाएगा।
अनुराग कुकरेती, रिंग रोड, नत्थनपुर
क्षेत्र में आबादी लगातार बढ़ रही है। कई मकानों में कच्चे सीवर टैंक बनाए गए हैं। जिससे अंडर वाटर दूषित हो रहा है। सीवर सिस्टम डेवलप होने के बाद ये प्रॉब्लम समाप्त हो जाएगी।
सुभाष चमोली, मोहकमपुर
सीवर लाइन बिछने का सभी को फायदा होगा। लोगों को घरों में बनाए गए सीवर के गड्ढों की बार-बार सफाई कराने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
हरिकृष्ण भट्ट, राजेश्वरी पुरम
सरकार का यह कदम सराहनीय है। सीवर लाइन के साथ-साथ गंदे नाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ेंगे तो गंदगी के साथ पर्यावरण भी शुद्ध होगा। जिन इलाकों में सीवर लाइनें नहीं बिछी है वहां भी जल्द काम शुरू होना चाहिए।
विकास कुमार, लेन नंबर 1, नत्थनपुर
नत्थनपुर में सीवर लाइन का काम शुरू कर दिया गया है। पेयजल लाइनों का ज्यादा नुकसान न हो इसके लिए क्षेत्र में ज्वाइंट इंस्पेक्शन कर जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
विपिन तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर, पीआईयू (एडीबी), देहरादून
यहां भी बिछनी है लाइन
नत्थनपुर के बाद जोगीवाला, मोहकमपुर, मियांवाला, नेहरूग्राम, हर्रावाल, कुआंवाला, तुनवाला, नथुवावाला, बालावाला, रायपुर।
सीवर सिस्टम से बड़ी राहत
सीवरेज सिस्टम से जुडऩे के बाद शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल सीवर के गड्ढा छोटा हो या बड़ा, इसके बाद गड््ढे को खाली करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घरों का सीवेज सीधे सीवर नेटवर्क से जुड़कर एसटीपी तक पहुंच रहा है। शहर के करीब एक चौथाई से अधिक हिस्से में सीवर लाइन बिछ चुकी है। कई इलाकों में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। कई जगहों पर सेकेंड फेज में काम शुरू होना है।
dehradun@inext.co.in