-आस-पास के लोगों व दुकानदारों को करना पड़ रहा कई दिनों से दिक्कतों का सामना
देहरादून, 18 अप्रैल (ब्यूरो)।
धर्मपुर में माता मंदिर रोड पर सरस्वती विहार के पास राहगीरों का सड़क पर चलना पिछले कई दिनों से मुश्किल हो गया है। इस रोड पर जल संस्थान के ऑफिस के पास सीवर चैंबर चोक हो गया है। जिससे चैंबर से ओवरफ्लो सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है। नतीतजतन, यहां से गुजरने वाले वाहनों से छींटे न केवल राहगीरों पर पड़ रहे हैं। बल्कि, सीवर के पानी से उठ रही बदबू से आस-पास के लोग खासे परेशान हैं। चोक चैंबर के आस-पास की दुकानों में आने जाने वाले लोगों को भी इस बदबू से दो-चार होना पड़ रहा है।
लोगों में गुस्सा
इस परेशानी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। मांग की है कि जल्द ओवरफ्लो हो रहे सीवर लाइन की मरम्मत कर समस्या का समाधान किया जाए। बाकायादा, अब तो लगातार सड़क पर बह रहे सीवर के पानी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कांटीन्यू वाहनों के दौडऩे से सीवर का पानी काफी दूरी तक फैलते जा रहा है। दुकानों के किनारे दिनभर सीवर का गंदा पानी बहने से लोगों में आक्रोश है। कई लोग सीवर की बदबू के चलते दुकान बंद करनी पड़ रही है। घरों में दिनभर सीवर की बदबू पहुंच रही है, जिससे आस-पास के लोग दिन में भी घरों के दरवाजे बंद करने को मजबूर हैं। सीवर का पानी दिन-रात सड़क पर बह रहा है।
समस्या का परमानेंट समाधान नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर चैंबर्स की टैंपरेरी मरम्मत की जाती है। जिससे बार-बार समस्या सामने आती है। ऐसे में अब क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि सीवर लाइन की परमानेंट मरम्मत की जाए। जिससे लोगों को इस समस्या का सामना न करना पड़े। आस-पास के दुकानदारों का कहना है कि सीवर लाइन चोक होने से उनका कारोबार चौपट हो गया है। दुकानों में पहुंचने वाले लोगों का भी कहना है कि वे सब्जियां व अन्य सामग्री तक नहीं खरीद पा रहे हैं। यहां तक कि हवा से सीवर के पानी की बदबू दूर तक पहुंच रही है।
दून की सीवर लाइन पर एक नजर
604
किमी। लाइन का ऑपरेशन कर रहा जल संस्थान
334
किमी। सर्वाधिक सीवर लाइन साउथ जोन में
13
लाख है सिटी की पॉपुलेशन
50
साल से अधिक पुरानी है कई सीवर लाइनें
यह कैसी स्मार्ट सिटी है, जहां मुख्य मार्गों से भी जन समस्याओं का समाधान लंबे समय तक नहीं होता है। स्मार्ट सिटी के नाम पर 1000 करोड़ खर्च करने के बाद भी सुधार न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अर्जुन रावत, सोशल एक्टिविस्ट
मेरी किराने की दुकान है। सीवर लाइन लगातार ओवर फ्लो हो रही है। सीवर की बदबू के चलते ग्राहक भी दुकान पर कम रुक रहे हैं। पब्लिक की समस्या पर सरकार का कतई ध्यान क्यों नहीं है।
संजय सिंह, स्थानीय व्यापारी।
पूर्व में भी कई बार हमने सीवर चैंबर ओवरफ्लो की कंप्लेन की है। कर्मचारी गाड़ी लेकर आते हैं और चैंबर खाली करके ले जाते हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही चैंबर चोक होने लगता है। इसका परमानेंट ट्रीटमेंट क्यों नहीं किया जाता।
सोमनाथ, स्थानीय निवासी।
शहर की सड़कों पर दर्जनों वीआईपी गुजरते हैं, लेकिन उन्हें पब्लिक की समस्या नहीं दिखाई देती है। सरस्वती विहार में मेन रोड पर सीवर बह रहा है, बावजूद इसके इस पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
नागेश खंडूड़ी, स्थानीय निवासी।
माता मंदिर रोड पर सीवर लाइन 50 साल पुरानी है। पहले मैन्युअली चैंबर की सफाई शुरू की गई, लेकिन काम नहीं हो पाया। अब मशीन भेजी जा रही है। रात तक चैंबर की मरम्मत पूरी हो जाएगी।
मनोज बिष्ट, सहायक अभियंता, जल संस्थान, सरस्वती विहार
dehradun@inext.co.in