देहरादून (ब्यूरो)। डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने बताया कि इस वर्ष सम्पूर्ण कांवड़ क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सैक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें लगभग 9-10 हजार कर्मी पुलिस व्यवस्था में लगेंगे। सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्रोन, सीसीटीवी का इस्तमाल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को बताया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरे की रहेगी नजर
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र सीसीटीवी से कवर है, जिसमें पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगे हैं। कांवड। यात्रा में जनता का सहयोग प्राप्त किये जाने के लिए कांवड़ समितियों एवं स्पेशल पुलिस अधिकारियों का गठन किया जा रहा है।
ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी मंथन
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था मेरठ जोन उत्तर प्रदेश राजीव सभरवाल ने यातायात प्रबंधन पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के सीमावर्ती प्रवेश स्थलों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की जा रही है, जिसका हरिद्वार स्थित कंट्रोल रूम से भी शेयर की जाएगी। शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऑनलाइन प्रतिभाग करते हुए एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश ने कहा कि यात्रा मार्ग पर नॉनवेज एवं शराब की दुकानें न हो।

पिछली घटनाओं से सबक लेने की जरूरत
अपर पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ, उत्तर प्रदेश अमिताभ यश ने पूर्व में हुई आतंकवादी घटनाओं का उदाहरण देते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान सतर्क रहने का सुझाव दिया। अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी, हरियाणा आलोक मित्तल ने कहा कि यह प्रयास किया जाएगा कि कांवड़ के लिए आने वाले अपने थानों में सूचना देकर आएं।
ड्रोन के इस्तेमाल पर सतर्क
अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पंजाब ईश्वर सिंह ने आतंकी हमलों में हो रहे ड्रोन के इस्तमाल के प्रति सतर्क रहने पर जोर दिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त, नॉर्थन रेंज, दिल्ली विवके किशोर ने सीमावर्ती प्रवेश स्थलों पर संयुक्त तैनाती का आग्रह किया। साथ ही ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए यूनिफार्म योजना बनाए जाने का सुझाव दिया।
रेलवे पुलिस भी अलर्ट
महानिरीक्षक और प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ उत्तर रेलवे एएन मिश्रा ने सुरक्षा इनपुट पर कार्य करने और रेलवे का सुरक्षा स्टेटस बनाने पर जोर दिया। साथ ही आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त पेट्रोलिंग और एस्कॉर्ट किया जाएगा। सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के एसएसपी उमापति जमवालने और अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड वी। मुरुगेशन ने सांप्रदायिक सौहार्द, मानव तस्करी, ड्रग पैडलर्स, इनामी व वांछित अपराधियों की निगरानी की जानकारी तुरन्त साझा करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित संयुक्त पैट्रोलिंग किये जाने पर भी जोर दिया।

dehradun@inext.co.in