-बढ़ेंगे टिकट काउंटर, डेस्टीनेशन तक पहुंच को ई-रिक्शा से पूरा होगा सफर

-गत वर्ष 2.99 लाख से ज्यादा टूरिस्ट ने किया था नेचर पार्क का दीदार


देहरादून, 6 अप्रैल (ब्यूरो): इस बार लच्छीवाला नेचर पार्क में टूरिस्ट को फुलऑन मनोरंजन के साथ ही वाटर स्पोट्र्स का भी आनंद देखने को मिलेगा। टूरिस्ट सीजन शुरू होने वाला है, विजिटर्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुविधाओं को फाइनल टच दिया जा रहा है। पार्क के जिस क्षेत्र में बोटिंग होती है, उसको 15 के बजाय 20 हेक्टेयर किया जा रहा है। पार्क में बह रही देवपुरा नहर में नहाने पर जहां रोक लगा दी थी। लेकिन, इस बार इसको नए स्परूप में तैयार किया गया है। दावा किया जा रहा है कि मई-जून की गर्मी में टूरिस्ट गर्मी से निजात पाने के लिए अब पानी में आसानी से नहा सकेंगे। टूरिस्ट की आमद को देखते हुए इस बार नेचर पार्क का एक्सटेंशन किया जा रहा है।

ये हैं तैयारियां::
-झील में बोटिंग के लिए 20 हेक्टेअर तक दायरा बढ़ाया गया।
-पार्क में सैर करने के दौरान मदिरा के सेवन पर पूरी तरह रहेगी रोक।
-मोटर बोटिंग को छह से बढ़ाकर दोगुना किए जाने की तैयारी जारी।

15 अप्रैल तक म्यूजिकल फाउंटेन के लिए नहीं देनी होगी धनराशि लच्छीवाला नेचर पार्क में 15 अप्रैल तक टूरिस्ट के लिए विभाग की ओर से छूट दी गई है। वन दरोगा चंडी उनियाल के मुताबिक 15 अप्रैल तक टूरिस्ट दिन में 80 रुपये व शाम (4 बजे के बाद) 100 रुपये में पार्क में एंट्री के साथ ही म्यूजियम व म्यूजिकल फाउंटेन का भी लुत्फ उठा सकेंगे। जबकि, सीजन के दौरान म्यूजिकल फाउंटेन के लिए अलग से धनराशि ली जाती है।

एंट्री टिकट
टूरिस्ट-- 80
बच्चे(6-10 वर्ष)- 30

पार्किंग शुल्क
वाहन अन्य दिनों में शनिवार/रविवार
दोपहिया - 20 25
तीन पहिया/चार पहिया - 40 50
बस/टेम्पो/ट्रेवलर 100 150

बोङ्क्षटग शुल्क- 50
एडवेंचर स्पोट््र्स - 40
म्यूजिकल फाउंटेन - 20 रुपये दिन व 100 (सायं 4 बजे से)

सीजन में ई-रिक्शा की मिलेगी सुविधाएं
नेचर पार्क में समर सीजन में पार्क के मेन गेट से लेकर करीब दो किमी के दायरे में पैदल चलने वाले टूरिस्ट को इस बार भी ई-रिक्शा के सफर का आनंद मिलेगा। इसके लिए खुद विभाग के पास पहले से दो ई-रिक्शा मौजूद हैं। जिनको जरूरत पडऩे पर बढ़ाए जाने की संभावनाएं बताई गई हैं। इसके लिए टूरिस्ट को 10 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

एंट्री टिकट से ही म्यूजियम तक पहुंच पाएंगे टूरिस्ट
टूरिस्ट को अब एंट्री टिकट में ही पार्क के अंदर बने म्यूजियम के दीदार हो सकेंगे। जबकि, पूर्व में इसके लिए सेपरेट शुल्क का टूरिस्ट को भुगतान करना पड़ता था। म्यूजियम में उत्तराखंड की संस्कृति, पहनावा, दून की पुरानी विरासतों के चित्र के आदि मौजूद हैं। बच्चों के लिए इंटरटेनमेंट के वीडियो भी उपलब्ध हैं।

टूरिस्ट पर एक नजर
-गत वर्ष 2, 99, 450 टूरिस्ट ने की थी नेचर पार्क की सैर
-विजिटर्स से विभाग को 2.12 करोड़ रुपए की हुई थी आमदनी।
-वर्तमान में वीकेंड पर 1400 से 1500 टूरिस्ट की हो रही आवाजाही।
-सीजन में टूरिस्ट की आमद 4 से 5 हजार तक होने की संभावना।