देहरादून, ब्यूरो:
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की ओपीडी में इन दिनों मेडिसिन ओपीडी फुल है। ओपीडी में 400 से ज्यादा पेशेंट पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौसमी सबंधी बीमारियों के हैं। यही हाल कोरोनेशन हॉस्पिटल का भी है। यहां सीजनल बीमारियों के मामले रोजाना 100 के करीब हैैं।
पीडिया वार्ड फुल
दून हॉस्पिटल का पीडियाट्रिक वार्ड भी इन दिनों फुल है। बच्चों में बुखार, खांसी और टायफायड की शिकायत मिल रही है। दून हॉस्पिटल के आईपीडी वार्ड में सबसे ज्यादा केस डायरिया व पेट संबंधी दूसरी बीमारियों के आ रहे हैैं।
इस मौसम में रहें सावधान
- कॉटन के फुल स्लीव कपड़े पहनें।
- बाहर खाना खाने से बचें।
- ठंडे पदार्थों का सेवन करने से बचें।
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
इन बीमारियों का प्रकोप
टायफाइड, पीलिया, बुखार, पेट संबंधी मामले, जोड़ों में दर्द, लो बीपी, डेंगू की आशंका, चक्कर आना और कमजोरी।
----------------
हॉस्पिटल में इन दिनों ओपीडी व इमरजेंसी में 85 से 90 परसेंट से ज्यादा पेशेंट सीजनल बीमारी से सबंधित पहुंच रहे हैं। यहीं नहीं पेट दर्द व डायरिया इन दिनों आम बात हो गई है। ऐसे में सावधानी रखना जरूरी हैं।
डॉ कुमार जी कौल, सीनियर फिजिशियन