देहरादून ब्यूरो। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बीती रात पेपर लीक मामले में 17वीं गिरफ्तारी की। उत्तरकाशी मोरी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज नेटवाड़ में फिजिकल टीचर के पद पर तैनात तनुज शर्मा को एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ के लिए लाया गया था। तनुज शर्मा से की गई पूछताछ में मिले अहम सबूतों के आधार पर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सरगना का सुराग
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार अरोपी ने करीब 20 कैंडीडेट्स को अपने घर में परीक्षा से पहली रात क्वेश्चन और आंसर याद करवाये थे। साथ ही कुछ कैंडीडेट्स को देहरादून से दूसरी जगह ले जाकर भी पेपर उपलब्ध करवाया था। फिजिकल टीचर तनुज शर्मा की पूछताछ में उक्त परीक्षा लीक मामले का मुख्य सरगना एवं कुछ अन्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। एसटीएफ के अनुसार को ऐसे दर्जनों कैंडीडेट्स के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है जो पेपर लीक से पास हुए हैं।
दून का है आरोपी
गिरफ्तार तनुज शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा, रायपुर चौक थाना रायपुर जनपद देहरादून का रहने वाला है और उत्तरकाशी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में फिजिकल टीचर के पद पर तैनात है। उसने उत्तरकाशी और देहरादून में कई कैंडीडेट्स को पेपर और आंसर उपलब्ध करवाये थे।
खुद आकर बयान दें
एसटीएफ के अनुसार तनुज की गिरफ्तारी के बाद दर्जनों और कैंडीडेट्स के नाम सामने आ गये हैं, जिन्होंने चीटिंग ने यह एग्जाम क्लियर किया था। निकट भविष्य में इन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। एसटीएफ ने सभी ऐसे कैंडीडेट्स को आगाह किया है, जिन्होंने चीटिंग करके एग्जाम को क्लियर किया है, कि वे खुद सामने आकर बयान दर्ज कराएं। ऐसा न करने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
शिक्षा विभाग तक आंच
पेपर लीक मामले की आंच पुलिस, यूनिवर्सिटी, कोर्ट और सचिवालय से होती हुई अब शिक्षा विभाग तक पहुंच चुकी है। तनुज शर्मा के रूप में शिक्षा विभाग से एसटीएफ ने पहली गिरफ्तारी की है। इस गिरफ्तारी को इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि गिरफ्तार टीचर ने एक साथ 20 कैंडिडेट्स के क्वेश्चन बताकर उनके आंसर सॉल्व करवाये थे।