- 31 जनवरी तक 43881 पुरुष व 51539 महिलाओं का सेवायोजन ऑफिस में रजिस्ट्रेशन
देहरादून (ब्यूरो): बात केवल क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय दून की करें तो आंकड़े बताते हैं कि रोजगार की आस लगाए बेरोजगारों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। बावजूद बेरोजगार सरकार के नियमानुसार सेवायोजन ऑफिस में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। खास बात ये है कि शुरुआत से लेकर 2017 तक सेवायोजन कार्यालय दून में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या 172136 तक का उछाल दिखा। लेकिन, सीमित रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए अब यह संख्या 95420 तक सिमट गई है। यह आंकड़ा केवल दून क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय का है, बाकी, कार्यालयों का आंकड़ा शामिल किया जाए तो संख्या लाखों तक पहुंच जाएगी।
महिलाओं को ज्यादा जॉब की जरूरत
मई 2021 के आंकड़ों पर नजर डालें तो पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा जॉब की जरूरत महसूस की जा रही है। सेवायोजन कार्यालय में हुए रजिस्ट्रेशन के अनुसार जहां 43881 पुरुषों ने जॉब के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। वहीं, महिलाओं की संख्या 51539 तक पहुंची है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब महिलाएं अपनी नौकरी के लिए चिंतित हैं और सेल्फ डिपेंडेंट होना चाह रही हैं।
एजुकेटेड है महिलाएं
रोजगार के लिए रजिस्टर्ड महिलाओं में 71 हाई स्कूल से कम पढ़ी-लिखी, 6145 हाईस्कूल पास, 18064 इंटर मीडिएट, 21767 ग्रेजुएट, 7360 पोस्ट ग्रेजुएट शामिल हैं। यह संख्या 53407 तक पहुंच रही है। ऐसे ही आईटीआई पास महिलाओं की संख्या 1332, डिप्लोमाधारी यांत्रिकी में उत्तीर्ण 2007, ग्रेजुएट व पीजी यांत्रिकी में 1094, ग्रेजुएट-पीजी चिकित्सा में 27, बीटीसी पास 353, बीएड-एलटी पास 9700 है। इसमें ये संख्या 10063 तक है। ऐसे में पंजीकृत महिलाओं का ये आंकड़ा अकेले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय दून में 63470 तक पहुंच रहा है।
वर्ष 2022 में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या
एजुकेशन---पुरुष---महिलाएं---कुल
हाईस्कूल से कम---270--88--358
हाईस्कूल पास---7250---6643---13893
इंटरमीडिएट---15257--16314---31571
ग्रेजुएशन---15179--19585--34764
पोस्ट ग्रेजुएशन--5925--8909--14834
-------------------------
कुल---43881---51539---95420
-------------------------
वर्ष 2021 में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या
एजुकेशन---पुरुष---महिलाएं---कुल
हाईस्कूल से कम---213--71--284
हाईस्कूल पास---6862---6145--13007
इंटरमीडिएट---14516--18064--32580
ग्रेजुएशन---12172--21767--33939
पोस्ट ग्रेजुएशन--4549--7360--11909
-------------------------
कुल---38312--53407---91719
-------------------------
वर्षवार बेरोजगारों की संख्या
2005--72741
2006--82263
2007--81869
2008--66091
2009--70460
2010--88816
2011--110494
2012--118450
2013--127238
2014--150815
2015--162035
2016--170919
2017--172136
2018--129451
2019--90513
2020--90347
2021--88378
2022---95420
5 सालों में रोजगार मेले व निजी कंपनियों में नियुक्तियां
2018
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियां--29
प्रतिभाग करने वाले युवा---1492
नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवा--426
2019
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियां--102
प्रतिभाग करने वाले युवा---6124
नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवा--772
2020
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली फर्म--29
प्रतिभाग करने वाले युवा---1848
नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवा--105
2021
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियां--26
प्रतिभाग करने वाले युवा---1226
नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवा--227
2022
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियां--63
प्रतिभाग करने वाले युवा---3968
नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवा--513
(नोट-ये आंकड़े केवल क्षेत्रीय सेवायोजन देहरादून के हैं.)
dehradun@inext.co.in