देहरादून, (ब्यूरो): उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के तहत राज्य विवि परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश से वंचित छात्रों को प्रवेश दिए जाने के लिए एक और मौका देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। विभागीय समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। कहा, उच्च शिक्षा विभाग के तहत राज्य विवि में आगामी परीक्षा परिणम समर्थ के माध्यम से नैड-डिजिलॉकर से घोषित होंगे।
कक्षाएं 11 जुलाई से ही संचालित
दरअसल, राज्य के विवि कैंपस व संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 11 जुलाई से ही संचालित हैं। सचिव उच्च शिक्षा डा। रंजीत कुमार सिन्हा ने डायरेक्टर उच्च शिक्षा के माध्यम से यह निर्देश दिए हैं कि प्रवेश प्रक्रिया कक्षाओं के संचालन के बाद दूसरी पाली में अपराह्न 12 बजे के उपरान्त ही संचालित किया जाए, जिससे कक्षा संचालन प्रभावित न हो। उन्होंने संबंधित विवि व महाविद्यालयों को भी 75 परसेंट उपस्थिति मानक का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
ये रही स्थिति
-वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्नातक फस्र्ट सेमेस्टर में प्रवेश को 102503 रजिस्ट्रेशन।
-जिसमें 79576 यूनिक आईडी हैं, जिसके सापेक्ष अब तक कुल 63167 छात्रों ने लिया है प्रवेश।
-स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 35365 का रजिस्ट्रेशन।
-जिसमें 21647 यूनिक आईडी हैं, बदले में अब तक 15394 छात्रों ने लिया है प्रवेश।
33 घंटे के लिए पोर्टल ओपन
प्रवेश व फीस जमा करने के लिए पोर्टल दोबारा 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से खोला जाएगा, जो कि 25 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक खुला रहेगा। इस अवधि में समर्थ एंट्रेंस मॉड्यूल के माध्यम से बीएड, एमएड व लॉ के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को विवि के नियमों के अनुसार मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है।dehradun@inext.co.in