ट्रैफिक नियम का पालन न करने पर 94 लोगों के चालान, ओवरलोडिंग पर रहा फोकस
देहरादून, (ब्यूरो) :
अल्मोड़ा में हुए सड़क दुर्घटना और 36 लोगों की मौत के बाद अब परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग की ओर से पर्वतीय मार्गो में दुघर्टना नियंत्रण के लिए दुर्घटना संभावित स्थलों का चिन्हीकरण किया जाएगा। वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आरटीओ पर्वतन शैलेश तिवारी ने एआरटीओ प्रवर्तन को अपने अपने क्षेत्र के सभी मार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थलों का पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सर्वेक्षण करते हुए चिन्हीकरण के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही चिन्हित स्थलों का भी पुर्नमूल्यांकन किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ हल दो दिन का चैकिंग अभियान चलाकर कई लोगों के चालान भी किए गए।
सर्वेक्षण कर मार्गो का चिन्हीकरण
सभी अधिकारियों को मार्गों का सर्वेक्षण कर स्थलों का निरीक्षण करते हुए चिन्हीकरण कर चिन्हित स्थल का लौंगिट्यूड, लैटिट्यूड, स्थान का नाम, मुख्य स्थान से दूरी सहित पूर्ण विवरण के साथ ही सुधार हेतु उपाय किये जाने सम्बन्धी सुझाव दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसकी आख्या 31 दिसम्बर तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
इन मानकों पर होगा चिन्हीकरण
-निर्धारित मानक से कम चौड़ाई
- संकरा मार्ग/बोटलनेक मार्ग
- भूस्खलन क्षेत्र
- पोट होल
-मोड़ पर या 10 मीटर या अधिक गहरी खाई पर पैराफिट
-क्रैश बैरियर या सुरक्षा उपाय न होना
- रोड़ साईन न लगा होना
-तीव्र ढलान पर समुचित संकेत व सुरक्षा उपाय न होना
-अनाधिकृत मीडियन
-सड़क के किनारे सोल्डर पर बिजली के खंबे, टेलीफोन के खंबे, पेड़, होर्डिंग्स लगा होना जिससे यातायात बाधित हो।
-रिहायशी क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश व सुरक्षा उपाय न होना
-रोड़ मार्किंग, डेलीनेटर, कैट आई, सेंटर लाईन, रोड़ साईन व स्पीड कामिंग मीजर्स न होना
- मार्ग पर उचित साईन बोर्ड न लगा होना
-तीव्र ढाल वाले पर्वतीय मार्ग
-ब्लाइंड मोड़/तीव्र मोड़ जिसके कारण सामने आता हुआ वाहन न दिखाई दे।
ओवरलोडिंग करने पर 94 वाहनों के चालान
आरटीओ ने पर्वतीय मार्गों पर यात्री वाहनों की दुर्घटना होने पर जनहानि को देखते हुए चैंिकंग की। इस दौरान विभाग को कई वाहन बिना डॉक्यूमेंटेशन मिले। आरटीओ ने यात्री वाहनों की ओवरलोड़िग व ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो दिन का अभियान चलाया। इस दौरान सिटी में कई वाहन ऐसे ही दौड़ते मिले। इस दौरान टीम पर्वतीय मार्गों पर यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग की चैकिंग पर विशेष ध्यान दिया गया।
यहां की गई चैकिंग
-कालसी-कोटी मीनस-त्यूनी मार्ग
-कालसी- चकराता-त्यूनी मार्ग
-विकासनगर-बाड़वाला- यमुनाब्रिज मार्ग
-ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग
-ऋषिकेश-नरेन्द्र नगर- आगराखाल चम्बा मार्ग
-देहरादून-मसूरी- कैम्पटी मार्ग
-टिहरी-चिन्यालीसौड़
-चम्बा-मसूरी मार्ग
-चिन्यालीसौड़-बड़कोट नौगांव
-पुरोला उत्तरकाशी गंगोत्री मार्ग
ओवरलोड करते मिले 94 यात्री वाहनों के चालान
चैकिंग अभियान में एआरटीओ, (प्रवर्तन) ऋषिकेश मोहित कोठारी, एआरटीओ, (प्रवर्तन) विकासनगर रावत सिंह, एआरटीओ, उत्तरकाशी रत्नाकर सिंह, परिवहन कर अधिकारी एमडी पपनोई, मुकुल मरवाल, सतेन्द्र राज, सुन्दर लाल पाण्डेय, अनिल कुमार एवं मुकुल मरवाल सम्मिलित थे।
ये हुई कार्रवाई
जनपद का नाम - कुल वाहनें चैकिंग - चालान
देहरादून- 113 - 54
टिहरी - 127 - 07
उत्तरकाशी- 50 - 33
कुलयोग- 290 - 94
वर्जन -:
पर्वतीय मार्गों चकराता, त्यूणी, टिहरी, उत्तरकाशी आदि मार्गों पर दो दिवसीय चेङ्क्षकग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवर-स्पीड, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों, नशे में वाहन चलाने, सीट बेल्ट व हेलमेट के बिना वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। अब मुख्य मार्गों के साथ ही संपर्क मार्गों पर भी चेङ्क्षकग की जाएगी। :-
शैलेश तिवारी, आरटीओ एनफोर्समेंट