पहले दिन 84 लोगों के हुए चालान

- 65 परिवहन विभाग और 19 पुलिस ने किए चालान

देहरादून। ट्रैफिक नियम का पालन करवाने के लिए आरटीओ और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान शुरू किया है। आरटीओ की टीम ने इन लोगों पर नियम का पालन न करने पर कार्रवाई करते हुए चालान किया। थर्सडे को पहले दिन 84 व्हीकल संचालकों के चालान किए गए। जिनमें आरटीओ ने 65 और पुलिस की टीम ने 19 चालान कर व्हीकल संचालकों को नोटिस दिया हैं। टीम में एमडी पंपनोई, अनुराधा पंत, गजेन्द्र, कपिल और प्रकाश मौजूद थे।

त्योहारी सीजन में चलेगा डंडा

त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों पुलिस और परिवहन विभाग एक्शन में आया हैं। थर्सडे से शुरू हुआ यह अभियान अगले दो दिन और चलेगा। पहले दिन गलत दिशा में व्हीकल ले जाने पर 10 लोगों के चालान किए गए। सबसे ज्यादा टू-व्हीलर संचालकों के 55 चालान किए गए हैं। इनमें बिना हेलमेट के व्हीकल चलाने पर 37 व्हीकल संचालकों के चालान किए गए।

यहां हुई जांच

टीम ने सहस्रधारा रोड, शिमला बाई पास रोड, आईएसबीटी, जोगीवाला, हरिद्वार रोड में यह अभियान चलाया गया है।

परिवहन निगम अपने स्तर से जांच करेंगी

आरटीओ की टीम इन दिन हुए चालान वालों को गंभीरता से जांच कर रही हैं। किसी भी व्यक्ति के रिपीट चालान मिलने पर गंभीरता से जांच करेगी।

शहर में अलग-अलग इलाकों में टीम पहुंच कर जांच कर रही हैं। परिवहन नियम का ऑफेन्स करते हुए पाए जाने पर व्हीकल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं.:

रश्मि पंत, एआरटीओ (एन्फोर्समेंट) देहरादून