देहरादून, (ब्यूरो): लगातार सोलर सिस्टम स्थापित होने से प्रदेश में पावर सिस्टम मजबूत हो रहा है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत दून समेत पूरे राज्य में सूरज की रोशनी से घर जगमगा रहे हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक कुल 17 मेगावाट क्षमता के 4,838 रूफटाप सोलर प्लांट प्रदेशभर में स्थापित हो चुके हैं। ऊर्जा निगम की ओर से प्रदेशवासियों को केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत आवेदकों को टेक्निकल फिलिबिलिटी रिपोर्ट (टीएफआर) व लोड बढ़ाने की भी सुविधा प्रदान की जा रही है।

सितंबर में रिकार्ड सोलर प्लांट स्थापित

ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन के लिए निगम एक नोडल इकाई के रूप में काम कर रहा है। पिछले माह की तुलना में सितंबर में अब तक लगभग 62 प्रतिशत अधिक सोलर रूफटाप संयंत्र स्थापित कर ऊर्जा निगम ने कीर्तिमान बनाया है। हाल ही में केंद्र सरकार के अपर सचिव सुदीप जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी प्रबंध निदेशक ने निगम की उपलब्धि गिनाई। कहा कि पीएम सूर्यघर योजना के लिए एसओपी जारी करने वाले कुछ चिह्नित डिस्काम में ऊर्जा निगम भी शामिल है।

प्लांट लगाने को दी जा रही कई जरूरी सुविधाएं

निगम की ओर से सोलर आवेदनों पर स्वत: टीएफआर एवं लोड बढ़ाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। जिससे न्यूनतम समय अवधि में सोलर संयंत्र की स्थापना की जा रही है। साथ ही योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के मीटरों की स्थापना से पूर्व उनकी जांच भी ऊर्जा निगम की ओर से ही की जाती है। त्वरित मीटर की स्थापना के लिए मीटरों की टेङ्क्षस्टग में तेजी लाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही प्रबंध निदेशक की ओर से योजना को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी।

योजना पर एक नजर

- 1 किलोवाट क्षमता के रूफ टॉप प्लांट पर दी जा रही कंज्यूमर को 50 हजार सब्सिडी

- इसमें 33 हजार केंद्रांश व 17 हजार राज्यांश शामिल है।

- इसी तरह 2 किलोवाटर पर 1 लाख रुपए

- 3 किलोवाट पर 1.36 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।

- अब तक 17 मेगावाट क्षमता के 4838 रूफ टॉप प्लांट किए जा चुके स्थापित

- भविष्य में दायरा और अधिक बढ़ाने की बनाई जा रही कार्ययोजना

पीएम सूर्य घर रूफटॉप स्कीम के तहत लगातार आवेदनों की संख्या बढ़ रही है। निगम अब तक रिकार्ड 17 मेगावाट के 4838 प्लांट्स स्थापित कर चुका है। भविष्य में योजना को और अधिक विस्तार देने के प्रयास जारी हैं।

अनिल कुमार, एमडी, ऊर्जा निगम

dehradun@inext.co.in