-राष्ट्रपति के दून दौरे के बीच हुई बड़ी वारदात, पुलिस महकमे में हड़कंप, आज केंद्रीय गृह मंत्री का दून दौरा
देहरादून, 9 नवम्बर (ब्यूरो)।
बदमाशों ने शोरूम के सिक्योरिटी से लेकर पूरे स्टाफ को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाया। उसके बाद दिन दहाड़े करीब 15 से 20 करोड़ के सोने व हीरे की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए। जब तक वारदात का किसी को पता चलता, तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वारदात के चलते एकाएक पुलिस हरकत में आई और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई। लेकिन, देर रात तक पुलिस बदमाशों की धर पकड़ के लिए जूझती रही। इसके लिए कई टीमें भी गठित की गईं।
पीएचक्यू से पांच सौ मीटर की दूरी
जानकारी के मुताबिक राज्य सचिवालय और पुलिस हेडक्वार्टर से महज 500 मीटर के दायरे में स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में सुबह साढ़े 10 बजे ग्राहक बनकर हथियारबंद बदमाश शोरूम में घुसे। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों व स्टाफ से मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया। जबकि, वारदात से 15 मिनट पहले ही शोरूम खुला था। वारदात के समय शोरूम के दरवाजे पर एक ही सुरक्षाकर्मी तैनात था। जिसके पास कोई हथियार नहीं था। खास बात ये है कि इस दौरान चार बदमाश शोरूम के भीतर लूटपाट करते रहे और दो बाहर नजर रखे हुए थे। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश के लिए चेङ्क्षकग अभियान चलाया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
सुबोध गैंग पर संदेह
एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि शुरुआत जांच में बिहार के नालंदा के कुख्यात सुबोध गैंग की संलिप्तता का पता चला है। पुलिस और एसपीजी की तीन ज्वाइंट टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज
रिलायंस शोरूम के मैनेजर सौरभ अग्रवाल की तहरीर पर सिटी कोतवाली में डकैती का केस दर्ज कर लिया गया है। तहरीर में लूटे गए जेवरात की कुल कीमत का आकलन करने की बात कही गई है, लेकिन अभी अंदाजा 15 से 20 करोड़ रुपये का लगाया जा रहा। हालांकि, एसएसपी ने लूटे गए जेवरात की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये तक होने की पुष्टि की है।
वारदात थर्सडे सुबह उस समय हुई, जब रिजर्व पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति का संबोधन चल रहा था। इसी वजह से सिटी की पूरी पुलिस फोर्स राष्ट्रपति दौरे व कार्यक्रम की सिक्योरिटी को लेकर व्यस्त था। जाहिर है कि बदमाशों ने मौका का फायदा उठाते हुए बेखौफ घटना को अंजाम दिया।
::वारदात के घटनाक्रम पर एक नजर::
-रिलांयस ज्वेल्स शोरूम थर्सडे को सुबह करीब सवा 10 बजे खुला।-15 मिनट बाद एक-एक कर 4 बदमाशों ने शोरूम में की एंट्री।-3 के चेहरे पर मास्क थे, एक ने हेलमेट पहना हुआ था।-दरवाजे पर तैनात सुरक्षाकर्मी हयात ङ्क्षसह के सिर पर बदमाशों ने पिस्तौल तानी बाकी स्टाफ को दी धमकी।-हथियारों के दम पर बदमाशों ने आधे कार्मिकों के हाथ बांधकर उन्हें एक साइड बिठा दिया।-बाकी कर्मचारियों को अलमारी व लॉकर से ज्वेलरी निकालने को कहा।-महज 10 मिनट में बदमाशों ने की लूटपाट, कर्मचारियों को शोरूम के किचन में किया बंद और हो गए फरार।-कर्मचारियों को दी धमकी, बोले-आधे घंटे से पहले किचन से बाहर निकले तो जान से मार देंगे।-इसी दौरान फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।
बाइक व सिटी बस से भागे बदमाश
शोरूम के सीसीटीवी में वारदात के बाद दो बदमाश टीवीएस अपाचे बाइक पर और दो बदमाश सिटी बस में बैठकर फरार हुए। बाकी दो बदमाश, जो शोरूम के बाहर निगरानी कर रहे थे, पुलिस को उनके पैदल भागने का अंदेशा है।
13 वर्ष पहले भी हुई थी घटना
3 नवंबर-2010 को राजपुर रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में भी ऐसी ही डकैती हुई थी। तब पुलिस की वर्दी में घुसे बदमाशों ने धनतेरस की रात डकैती डाली थी। इसमें यूपी के कुख्यात अमित उर्फ भूरा गैंग का हाथ था।
पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत
बदमाशों की अरेस्टिंग के लिए अब पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। शहर कोतवाली के साथ नेहरू कॉलोनी, रायपुर, पटेलनगर कोतवाली, सेलाकुई थाना व अन्य थानों के पुलिस जांच में लगाई गई है। घटना का पर्दाफाश करने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। एसएसपी अजय ङ्क्षसह खुद जांच टीमों की मॉनीटङ्क्षरग कर रहे हैं।
होटलों के खंगाले जा रहे रिकॉर्ड
घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस ने शहर के होटलों व धर्मशालाओं का रिकार्ड भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। आशंका है कि बदमाशों ने यदि घटना से पहले रेकी की है तो वह कुछ दिन किसी होटल या धर्मशाला में स्टे किया होगा।
dehradun@inext.co.in