-प्रकरण में एक आरोपी यूपी सरकार के सहारनपुर निवासी पूर्व मंत्री का करीबी रिश्तेदार

देहरादून, 5 सितम्बर (ब्यूरो)। स्पेशल-26 फिल्म की तर्ज पर सीबीआई अफसर बनकर सहस्रधारा रोड पर शेयर कारोबारी से पिस्तौल के दम पर सवा 3 लाख रुपये की लूट और उनका अपहरण कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। इनमें से दो आरोपी सहारनपुर यूपी और एक झज्जर हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस की जांच में पता चला कि कारोबारी के पास शेयर ट्रेङ्क्षडग का काम सीखने वाले सहारनपुर निवासी एक आरोपी ने लूट व अपहरण का षड्यंत्र रचा था, वह अभी फरार है। आरोपियों को संदेह था कि कारोबारी के वालेट में करोड़ों रुपये हैं, इसलिए वह अपहरण के बाद कारोबारी से रुपयों की निकासी का पासवर्ड प्राप्त करना चाहते थे।

ये किया गया बरामद::
-दो लाख रुपये नगद
-एक नकली पिस्तौल
-2 वॉकी टॉकी फोन
-6 मोबाइल
-3 आईपैड व लैपटॉप

सीबीआई अधिकारी बनकर फ्लैट पर पहुंचे
आरोपियों ने 29 अगस्त को सहारनपुर के मूल निवासी शेयर कारोबारी अमित कुमार के दून के सहस्रधारा रोड स्थित फ्लैट पर सीबीआई अधिकारी बनकर छापा मारा था। वहीं, नगदी लूटने के साथ ही अमित व फ्लैट पर मौजूद उनके दोस्त मुकेश त्यागी का अपहरण कर लिया था। हालांकि, अमित आरोपियों की कार से कूदकर भाग गया था। वहीं, मुकेश त्यागी को आरोपियों ने खुद मुक्त कर दिया था। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें आरोपियों की कार की पहचान हुई। कार का पंजीकरण नकुड निवासी आशीष कुमार के नाम पर मिला। पुलिस की दबिश के दौरान वह फरार मिला। संडे देर रात पुलिस ने आशीष, सोनू व सुमित कुमार को नकुड से दबोचा।

बॉक्स
फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पूरी साजिश के तहत फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया था। सहारनपुर के नागल देवबंद निवासी अमित कुमार यहां दून में शेयर का कारोबार करते हैं। यहां उनका सहस्रधारा रोड पर फ्लैट है। बीती 29 अगस्त की सुबह 3 नकाबपोश उनके फ्लैट पर पहुंचे। खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए फ्लैट की तलाश शुरू की। फ्लैट पर अमित का दोस्त मुकुल त्यागी व उसकी एक महिला मित्र भी थी। आरोपियों में दो के पास पिस्तौल व दो वाकी टाकी थे।

पिस्तौल के दाम पर बनाई वीडियो
आरोपियों ने पहले पिस्तौल के दम पर त्यागी व महिला मित्र की मोबाइल में अश्लील वीडियो बनाई। बाद में कमरे में रखे सवा तीन लाख रुपये, मोबाइल व लैपटाप आदि लूटे। फिर आरोपियों ने पीडि़त अमित कुमार व मुकुल त्यागी का अपनी कार में अपहरण कर लिया। कार में वह अमित कुमार से रुपयों की मांग करते रहे और वॉलेट का पासवर्ड मांगते रहे। इस बीच सहारनपुर राजमार्ग पर मोहब्बेवाला के पास अमित कार से कूदकर भाग निकला।