देहरादून ब्यूरो। एक झटके की इस बारिश के दौरान मिड सिटी तरबतर हो गई। क्लॉक टावर के आसपास सड़कें लगभग पानी में डूब गई। स्मार्ट सिटी के तमाम दावों के बावजूद पलटन बाजार में ड्रेनेज का पानी सड़कों पर बहने लगा। राजपुर रोड और सहस्रधारा रोड पर भी ठीक-ठाक बारिश दर्ज की गई। सहस्रधारा रोड पर एक पेड़ दुकान के ऊपर गिर गया, हालांकि इससे किसी को कोई चोट नहीं लगी।

आंकड़ों में बारिश शून्य
एक खास बात यह है कि शहर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई, लेकिन डिजास्टर कंट्रोल रूम की ओर से शाम 4 बजे बारिश के जो आंकड़े जारी किये गये, उनके अनुसार सिटी में कहीं बारिश हुई नहीं। इन आंकड़ों में मसूरी में 24 घंटे के दौरान 1.3 मिमी और यूकॉस्ट में 8.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। रायवाला, कोटी, मोहकमपुर, जौलीग्रांट और करनपुर में बारिश का आंकड़ा शून्य दर्शाया गया है। मौसम विभाग की ओर से शाम 5.30 बजे जारी प्रेस नोट में भी देहरादून में 12 घंटे के दौरान हुई बारिश का आंकड़ा जारी नहीं किया गया।

34 डिग्री के पास टेंपरेचर
दून के टेंपरेचर में एक बार फिर उछाल आया है। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री ज्यादरा 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दो दिन पहले दून में मैक्सिमम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

फिलहाल छिटपुट बारिश
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक दून सहित राज्यभर में छिटपुट बारिश होने की संभावना दर्ज की है। 13 जुलाई को देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन बाकी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की ही संभावना है।

कम हुआ बारिश का एवरेज
पिछले दो दिन से बहुत हल्की बारिश होने के कारण अब राज्यभर में बारिश का एवरेज कुछ और कम हो गया है। दो दिन पहले में अब तक हुई बारिश नॉर्मल से 9 परसेंट कम थी, जबकि अब 13 परसेंट कम हो गई है। देहरादून में दो दिन पहले बारिश का स्तर नॉर्मल से 16 परसेंट कम था, जो अब नॉर्मल से 26 परसेंट कम है। आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने की आशंका है। अब तक राज्य के सिफ तीन जिलों चमोली, बागेश्वर और टिहरी में ही अब तक नॉर्मल से ज्यादा बारिश हुई है।