देहरादून ब्यूरो: देहरादून की गड्ढायुक्त सड़कें राजधानी की सुंदरता को दाग लगा रही हैं। शहर के प्रिंसचौक से लेकर पटेलनगर लाल पुल तक रोड पर सबसे ज्यादा गड्््ढे हैं। इसके बाद मुख्य बाजार पल्टन बाजार में चार दर्जन से अधिक गड्ढे हैं। इसी तरह बुद्धा टेंपल से सुभाष रोड, पल्टन बाजार, लाल पुल से कारगी रोड और ब्राह्णवाला माजरा रोड गड््ढों से भरी पड़ी है।

आम आदमी परेशान
देहरादून में घुसते ही सड़कें गड्ढों के ऊपर नजर आने लगती है। जगह-जगह गड््ढों से आम आदमी परेशान है। बरसात में सड़़क के ये गड््ढे नासूर बन गए हैं। कई जगहों पर गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। रोजाना लोग चोटिल हो रहे हैं। शहर का आईएसबीटी क्षेत्र हो या दून रेलवे स्टेशन, यहां वाहनों से उतरते ही लोगों का सामना सीधे गड्ढों से हो रहा है।

पैदल चलना हुआ दूभर
सड़क के किनारों पर गड्ढे और ऊपर से इन गड््ढों में जल भराव होने से लोगों को पैदल तक चलना दूभर हो गया है। बरसात में ये गड््ढे पानी से भरे रहते हैं, जैसी ही इसमें कोई वाहन गुजरता है, तो सड़क का ये कीचड़ पैदल चलने वालों के ऊपर फैल जाता है, जिससे रोजाना लोग परेशान है।

ये है सड़कों का हाल
- प्रिंस चौक से लालपुल तक ढाई किमी। में 63 गड्ढे
- दून के पल्टन बाजार की डेढ़ किमी। में 52 गड्ढे
- बुद्धा टेंपल से आराघर चौक तक 32 गड््ढे
- सब्जी मंडी से जीएमएस रोड तक ढार्ई किमी। में 28 गड्ढे

इन सड़कों पर है सबसे ज्यादा गड्ढे
प्रिंस चौक से लालपुर तक करीब ढाई किलोमीटर रोड पर दर्जनों गड््ढे हैं। पूरी सड़क गड््ढों के ऊपर है। सुभाष रोड पर भी सीएमआई से लेकर बुद्धा चौक तक इसी तरह ब्रामणवाला-माजरा रोड की डेढ़ किलोमीटर रोड चलने लायक नहीं है। डेढ़ किलोमीटर की रोड पूरी तरह गड््ढों के ऊपर है।

वीआईपी रोड चकाचक
दून में वीआईपी क्षेत्रों की रोडें चकाचक है, लेकिन आम आदमी की रोड गड््ढो से पटी पड़ी है। यमुना कॉलोनी हो या रेसकोर्स क्षेत्र हो या फिर बसंत विहार और सचिवालय रोड इन वीआईपी क्षेत्रों में रोडों की स्थिति काफी ठीक है।

देहरादून की गड््ढायुक्त सड़कें दूनवासियों को शर्मशार कर रही है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। देश-विदेश में दून की खराब छवि जा रही है। सड़कें जल्द दुरुस्त हों।
अनूप नौटियाल, समाज सेवी, देहरादून

शहर की खराब सड़कों के लिए जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं। गड्ढों से लगातार हादसे हो रहे हैं, इसलिए जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत की जाए।
रमेश भंडारी, अध्यक्ष दून रेजीडेंशियल सोसायटी

बरसात में जहां-जहां पर पानी जमा हो रहा है वहां से सड़क ज्यादा टूट रही है। गड्ढों को भरने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। गड््ढों को भरने का काम तेजी से चल रहा है।
राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, देहरादून