देहरादून(ब्यूरो) : आरटीओ की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को जीजीआईसी किशनपुर में स्टूडेंट्स के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में आरटीओ एनफोर्समेंट शैलेश तिवारी ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।

स्टूडेंट्स को दी जानकारी
-स्टूडेंट्स को बताई हेलमेट की वेल्यू
-फोर व्हीलर में सीट बेल्ट का यूज
-गाड़ी चलाते समय यूज न करना।
-टू-व्हीलर में ट्रिपल राइडिंग न करना
-रेड-लाइट जंप न करना।
-व्हीकल के जरूरी डॉक्यूमेंट्स
-व्हीकल के इंश्योरेंस की जानकारी

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

स्टूडेंट्स के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें स्टूडेंट रवि कुमार, नंदन, रोशन, शाहिद, सोहिल, रोहन, अमन और आदित्य ने सही उतर दिया और छात्राओं में शमा, माही और रोशनी ने सही उत्तर दिया जिनको की आरटीओ ने पुरस्कृत किया। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी, अनुराधा पंत ने बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

dehradun@inext.co.in