- सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क बनने से ली लोगों ने राहत
- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने उठाया था मुद्दा, डीएम ने लिया संज्ञान

देहरादून (ब्यूरो):जल संस्थान की बनाई सड़क पर लोग एक दिन भी नहीं चले कि अगले ही दिन एडीबी ने सीवर लाइन के लिए सड़क खोदी दी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने मंडे को आगे-आगे बनी सड़क, पीछे खोदाई नाम से खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेते हुए डीएम सोनिका ने संबंधित अधिकारियों की क्लास ली और तत्काल सड़क निर्माण के निर्देश दिए। इधर, एडीबी ने नत्थनपुर के अलकनंदा एनक्लेव में खोदी गई सड़क बना डाली।

अब नहीं दिखेंगी सड़कें बदहाल
सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क से स्थानीय लोग परेशान हैं। लोगों को घरों तक वाहन ले जाने में दिक्कतें आ रही है। कई-कई दिनों तक सड़क खोदी पड़ी होने से पब्लिक परेशानी बढ़ जाती है। हालांकि एडीबी के अधिकारियों का कहना है कि अब जगह-जगह सड़कें खोदकर नहीं छोड़ी जा रही है। जिस गली को खोदा जाता है उस गली को शाम तक समतलीकरण किया जा रहा है। सेम डे रोड निर्माण के लिए समय न मिलने पर अगले दिन काम पूरा होने पर रोड बनाकर दी जा रही है।

रोजाना बनेगी सड़क
डीएम सोनिका लगातार रोड खोदाई की शिकायतों से नाराज हैैं, उन्होंने विभगों से कार्य के बाद रोजाना रोड समतलीकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रोड कटिंग, सीवर लाइन, पेयजल लाइन आदि कार्य के लिए खोदी जाने वाली सड़कों को विभाग तत्काल बना कर दें। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि कई-कई दिनों तक सड़क खोद कर छोड़ी जा रही है, जो कतई ठीक नहीं है।

हाल में बनी सड़कें नहीं खोदी जाएंगी
एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन तिवारी ने कहा कि नत्थनपुर क्षेत्र में बरसात से पूर्व जल संस्थान की वल्र्ड बैंक इकाई रायपुर ने नई पेयजल लाइन के लिए सड़क खोदी थी, लेकिन तब सड़क नहीं बनाई। सीवर लाइन बिछाने के दौरान प्रकाश में आया कि जल संस्थान ने हाल ही में क्षेत्र की कुछ गलियों की सड़कें बनाई है। ऐसी गलियों को चिन्हित कर वहां सीवर लाइन बिछाने का कार्य फिलहाल बंद किया जा रहा है।

निर्माण कार्य के लिए खोदी गई सड़क का रोजाना समतलीकरण करने के एडीबी को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संबंधित कार्य की फुटेज और वीडियो उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। निर्माण कार्य के लिए खोदी जाने वाली सड़कों के संबंध में जल संस्थान, पेयजल निगम और अन्य विभागों से भी रिपोर्ट तलब की जाएगी।
सोनिका, डीएम, देहरादून

नत्थनपुर क्षेत्र में जल संस्थान ने हाल ही जिन सड़कों का सीसी निर्माण किया है चिन्हित कर वहां पर फिलहाल सीवर लाइन डालने का काम बंद किया जा रहा है। खोदाई के बाद गली को जल्द से जल्द वाहनों की आवाजाही को खोलने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं।
विपिन तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर, पीआईयू (एडीबी), देहरादून
dehradun@inext.co.in