- ठाकुरपुर रोड पर जियो कंपनी ने बिना परमिशन शुरू की खोदाई
- भड़के लोग, पीडब्ल्यूडी ने बंद कराया निर्माण कार्य

देहरादून (ब्यूरो): इससे सड़क पर जाम लग गया। बारिश में लोगों को जाम में परेशान होना पड़ा। गुस्साए लोगों ने जब हंगामा किया, तो पुलिस को मौके पर आना पड़ा। इस बीच तहकीकात के दौरान पता चला कि जियो कंपनी के पास रोड खोदाई की अनुमति नहीं थी। बिना परमिशन के रोड खोद डाली। लोगों ने जियो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

खोदाई से भड़के लोग, कराया काम बंद
बरसात में निर्माण कार्य बंद होने के निर्देश के बाद भी रोड खोदाई के काम से लोग भड़क उठे। सोशल एक्टिविस्ट बीरू बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। पड़ताल के दौरान पता चला कि जियो कंपनी बिना परमिशन ओएफटी लाइन बिछा रही है। कंपनी ने नगर निगम से परमिशन होने की बात कही, लेकिन कंपनी ने कोई कागज नहीं दिखा पाई। बांद में मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूडी की जेई रूबी सिंह ने काम बंद कराया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

पीडब्ल्यूडी-नगर निगम आमने-सामने
जिस रोड पर बगैर परमिशन खोदाई की बात की जा रही है उसको लेकर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी आमने-सामने आ गए हैं। जियो कंपनी ने नगर निगम में पैसे जमा कराने की बात कर रहा है, जबकि पीडब्ल्यूडी रोड अपनी बता रहा है। रोड किसके पजिशन में है, इसको लेकर दोनों विभाग एक दूसरे को गलत बता रहे हैं। परमिशन तो बाद की बात है पहले यह तो पता चले कि आखिर रोड किस विभाग के अंडर में है।

परमिशन के लिए नगर निगम में फाइल लगाई गई है। इस रोड पर पेयजल निगम पानी की लाइन बिछा रहा है, ठेकेदार ने बिना हमारे संज्ञान में लाए काम शुरू कर दिया। इस संबंध में संबंधित कांट्रेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
जितेंद्र सिंह, एरिया इंचार्ज, जियो कंपनी

जियो कंपनी की परमिशन की फाइल प्रोसेसिंग में है। बरसात में खोदाई कार्य करने की कोई परमिशन नहीं दी गई है। मानसून के बाद कार्य करने को कहा गया है। यह रोड पीडब्ल्यूडी की नहीं नगर निगम की है।
जेपी रतूड़ी, अधिशासी अभियंता, नगर निगम, देहरादून

शहर में 375 मीटर लंबी रोड नगर निगम के पास है। इससे अधिक लंबाई की सड़कें पीडब्ल्यूडी की है। ठाकुरपुर रोड को पीडब्ल्यूडी मेंटेनेंस करता आ रहा है। सड़क नगर निगम की है तो मेंटेन भी निगम को करनी चाहिए।
प्रवीण कर्णवाल, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड, पीडब्ल्यूडी देहराूदन
dehradun@inext.co.in