- राजपुर रोड पर गांधी पार्क के पास सड़क पर बह रहा कई दिनों से पानी
- शिकायत के बाद भी नहीं हुआ पानी का बहना बंद, लोगों में आक्रोश

देहरादून (ब्यूरो): कई बार गंदे पानी के छींटों से भी पब्लिक को दो-चार होना पड़ रहा है, काफी दूर तक पानी सड़क पर फैला है। लोगों के समझ में नहीं आ रहा है कि बिन बारिश के यह पानी सड़क पर कहां से बह रहा है। यह सीवर का पानी है या फिर पीने का पानी, इसको लेकर भी असमंजस बना हुआ है। इससे सड़क कीचड़ बन गई है।

कंप्लेन के बाद भी समस्या बरकरार
पानी की वजह से सड़क पर हो रही असुविधा के बाद एक व्यक्ति ने इसकी जल संस्थान मे कंप्लेन भी की, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में स्मार्ट सिटी को पूछा तो उन्हें भी कोई जानकारी तस्वीर तब साफ हुई जब स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि यह पानी नाली का है, जिसे डायवर्ट किया गया है। इसके नीचे ड्रेन का काम चल रहा है, जिसे पूरा करने में एक सप्ताह का वक्त लग सकता है। ड्रेन का काम पूरा होते ही पानी को नाली में डायवर्ट किया जाएगा।

प्रॉपर तरीके से नहीं किया गया डायवर्ट
ड्रेन निर्माण कार्य के लिए पानी को डायवर्ट किया गया है, यह तो ठीक है, लेकिन इस तरह सड़क पर फैल रहा पानी लोगों के लिए आवाजाही में बाधक बन रहा है। पानी को सिस्टमेटिक तरीके से डायवर्ट नहीं किया गया है। किनारे हल्की रोड खोद कर उसमें पानी सड़क पर डाला जाता तो, पानी सड़क पर फैलने से रुक जाता और लोगों को परेशानी भी नहीं होती। गांधी पार्क की घूमने आने की वजह से इस रोड पर पैदल आवाजाही बहुत अधिक है, जिस कारण बड़ी तादाद में लोगों परेशान हैं।

राजपुर रोड पर गांधी पार्क के पास कई दिनों से सड़क पर पानी बह रहा है। इसकी मैंने संबंधित विभाग में कंप्लेन भी की है, लेकिन उसके बाद भी सड़क पर पानी बहना बंद नहीं हुआ है।
यशवीर आर्या, सोशल एक्टिविस्ट

स्मार्ट सिटी के कार्यों से पब्लिक को जगह-जगह पर परेशानी हो रही है। बेतरतीब तरीके से निर्माण करने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर तत्काल एक्शन लिया जाना चाहिए।
धर्मिष्ठा भट्ट, स्थानीय निवासी

स्मार्ट सिटी शहर में जगह-जगह पर रोड खोदकर सो गया है, जिससे ट्रैफिक अवरुद्ध हो रहा है। कोई भी काम व्यवस्थित तरीके से नहीं किया जा रहा है, अल्टीमेट खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ता है।
मनीष अरोड़ा, स्थानीय व्यापारी

विकास कार्य किए जाने चाहिए। हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन निर्माण कार्य से पब्लिक को परेशानी नहीं होनी चाहिए। निर्माण कार्य से पहले वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाई जानी चाहिए।
अनिल रमोला, स्थानीय व्यापारी

राजपुर रोड पर गांधी पार्क के पास सड़क पर पानी बहने की सूचना मिली है। इसे ठीक करने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं, नाली के डायवर्ट किए गए इस पानी को शीघ्र व्यवस्थित किया जाएगा।
प्रेरणा ध्यानी, पीआरओ, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड
dehradun@inext.co.in