देहरादून । उन्होंने कहा कि वह अपनी संपूर्ण क्षमता से उच्च से उच्च संसदीय आदर्शों व परंपराओं का निर्वहन करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने सदन के संचालन में सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया गुरुवार को प्रारंभ हुई। पहले दिन भाजपा विधायक खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री धामी और उसके मंत्रिमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में 16 सेट में नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन अन्य किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। इससे खंडूड़ी के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया था। विपक्ष की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि वह अपना उम्मीदवार इस पद के लिए नहीं उतारेगा।

अध्यक्ष पीठ तक ले गए सीनियर्स
शुक्रवार को निर्वाचन प्रक्रिया के अंतिम दौर में विधानसभा के सभामंडप में प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने विधानसभा अध्यक्ष पद पर ऋतु खंडूड़ी के निर्वाचन की घोषणा की। भगत ने खंडूड़ी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही राज्य गठन के बाद से अब तक के विधानसभा अध्यक्षों और प्रोटेम स्पीकर के कार्यकाल को याद किया। उन्होंने कहा कि खंडूड़ी भी संसदीय परंपराओं के उच्च मानदंड स्थापित करेंगी। इसके बाद खंडूड़ी को मुख्यमंत्री धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा व चंदन रामदास, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य समेत सत्तापक्ष व विपक्ष के वरिष्ठ विधायक अध्यक्ष पीठ तक ले गए।