देहरादून (ब्यूरो) ऋषिकेश में नेशनल हाईवे संख्या-58 पर श्यामपुर फाटक के ऊपर सिंगल लेन बेली ब्रिज बंगाला नाला पुल के पहले शुरू होकर श्यामपुर की ओर हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर उतरेगा। सचिव पीडब्ल्यूडी पंकज पांडेय ने बेली ब्रिज का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि नए साल पर यहां पर जाम की समस्या से लोगों को परेशान नहीं होना पड़े।
600 मीटर लंबा होगा बेली ब्रिज
पीडब्ल्यूडी एनएच खंड डोईवाला के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार ने बताया कि बेली ब्रिज के कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बेली ब्रिज की लंबाई 60 मीटर है और एप्रोच रोड को मिलाकर कुल लंबाई 600 मीटर के लगभग है। बेली ब्रिज के दोनों ओर करीब 300-300 मीटर एप्रोच रोड प्रस्तावित है। इसकी चौड़ाई 3.5 मीटर है। बेली ब्रिज हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाले वाहन मेन हाईवे से पूर्व की तरह चलते रहेंगे, लेकिन ऋषिकेश की तरफ से हरिद्वार जाने वाले वाहन इस बेली ब्रिज का प्रयोग कर सकेंगे। बेली ब्रिज बनने से फाटक में एक ही साइड का दबाव रहेगा।
वीकेंड पर लगता कमर तोड़ जाम
सीजन पर इस फाटक पर सबसे ज्यादा जाम लगता है। वीकेंड में वाहनों के भारी दबाव के चलते बॉटलनेक फाटक पर सुबह से लेकर शाम तक जाम रहता है। इससे टूरिस्ट से लेकर स्थानीय लोग परेशान रहते हैं। हरिद्वार के बाद ऋषिकेश चारधाम यात्रा सबसे मुख्य पड़ाव है। कई बार यहां पर जाम की वजह से हाईवे पर 5 से 8 घंटे तक जाम लगता है।
बेली ब्रिज पर एक नजर
600 मीटर होगी एप्रोच रोड सहित लंबाई
300 मीटर लंबी एप्रोच रोड एक तरफ
3.5 मीटर होगी बेली ब्रिज की चौड़ाई
31 दिसंबर 2023 तक कंप्लीट हो जाएगा निर्माण
01 जनवरी 2024 से शुरू होगा बेली ब्रिज
04 करोड़ होंगे निर्माण पर खर्च
श्यामपुर रेलवे फाटक पर बेली ब्रिज का कार्य शुरू कर दिया गया है। बेली ब्रिज बनने से फाटक पर जाम लगभग खत्म हो जाएगा। बेली ब्रिज पर करीब 4 करोड़ खर्च होंगे। शासन के निर्देशों के अनुरूप बेली ब्रिज का काम 31 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा।
प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, एनएच खंड, डोईवाला
dehradun@inext.co.in