देहरादून ब्यूरो। दरअसल भारत इस वर्ष दिसंबर से एक वर्ष के लिए जी-20 देशों की अध्यक्षता करेगा। इस दौरान देश के विभिन्न जगहों पर करीब 200 बैठकें होंगी। इनमें से कुछ बैठक देहरादून में भी प्रस्तावित हैं। बैठकों में हिस्सा लेने के लिए 40 देशों के प्रतिनिधि देहरादून पहुंचेंगे। इन प्रतिनिधियों के रुकने और दून के विभिन्न दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए अभी से व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी सिलसिले में विदेश मंत्रालय की टीम थर्सडे को दून आई थी।

बीजापुर गेस्ट हाउस में बैठक
बीजापुर गेस्ट हाउस में डीएम डॉ। आर। राजेश कुमार की अध्यक्षता में विदेश मंत्रालय की टीम के साथ बैठक हुई। इस बैठक में देहरादून में प्रस्तावित सेमिनार की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। इसके बाद डीएम और विदेश मंत्रालय की टीम ने दून के होटल्स और ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण किया। बताया गया कि भारत सरकार इन बैठकों के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों को भारतीय संस्कृति तथा ऐतिहासिक महत्व के स्थानों से रूबरू करवाएगी।

ये अधिकारी थे मौजूद
बीजापुर गेस्ट हाउस में तैयारियों के सिलसिले में बुलाई गई बैठक में डीआईजी व एसएसपी देहरादून जन्मजेय खंडूरी, एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, विदेश मंत्रालय की टीम के सदस्य, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, निदेशक संस्कृति विभाग बीना भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी जसवंत सिंह चौहान, परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत आदि मौजूद थे।

फोटो दैनिक जागरण आई नेक्स्ट।