- बीते 30 दिसंबर से दून में शुरू हुआ पुलिस को स्पेशल अभियान, 1 माह तक जारी रहेगा
देहरादून (ब्यूरो): पुलिस के मुताबिक सर्दी के मौसम में लगने वाले धुंध के कारण होने वाले रोड एक्सीडेंट्स को देखते हुए पूरे राज्यभर में पुलिस ने रिफ्लेक्टर अभियान शुरू किया है। दून में भी इस अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। एसएसपी व एसपी ट्रैफिक के निर्देशों के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा वाहनों पर रिफ्लेक्टर चस्पा करें। इसके तहत जारी अभियान में 30 दिसंबर 2023 से लेकर अब तक 970 वाहनों पर रिफ्लेक्टर चस्पा किए गए हैं। बताया गया है कि ये अभियान आगामी एक महीने तक जारी रहेगा। इधर, सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे थानों में रिफ्लेक्टर उपलब्ध कराएं।
इन पर लगाए गए रिफ्लेक्टर
-पानी के टैंकर
-ट्रैक्टर ट्रॉली
-पिकअप
-लोडर
-ट्रक
-कार
-दुपहिया वाहन
इतने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
-267 दुपहिया वाहन
-168 तीन पहिया वाहन।
-437 चारपहिया वाहन।
-98 अन्य वाहन
dehradun@inext.co.in