शिक्षा विभाग में सीआरपी-बीआरपी की भर्ती शुरू
-विभागीय मंत्री ने कहा, अभ्यर्थी 29 जून से प्रयाग पोर्टल पर कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
देहरादून,(ब्यूरो): समग्र शिक्षा के तहत बीआरपी-सीआरपी के खाली 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल पर 29 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिये 2 सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद चयन प्रक्रिया पूरी कर प्रदेश के सभी सीआरपी-बीआरपी केन्द्रों पर चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती आउटसोर्स के माध्यम से कर दी जायेगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ ही आउटसोर्स एजेंसी को शीघ्र भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न करने के निर्देश दे दिये गये हैं।
955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
शिक्षा मंत्री डा। धन सिंह रावत के अनुसार प्रदेश में शैक्षिक गतिविधियों में सुधार लाने के दृष्टिगत समग्र शिक्षा के तहत लंबे समय से खाली बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए पात्र अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के तहत रोजगार प्रयाग पोर्टल पर सैटरउे 1 बजे के उपरांत ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। अभ्यर्थी आवेदन संबंधित समस्त जानकारियां व सहायता के लिये संबंधित पोर्टल के दूरभाष संख्या 0135-2653665 या आउटसोर्स एजेंसी के दूरभाष नम्बर 0135-4145780 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार
-भर्ती प्रक्रिया में में वही अभ्यर्थी अवेदन कर पाएंगे, जो राज्य के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होंगे।
-इसके अलावा 10 परसेंट पद रिटायर्ड शिक्षकों के लिये रिजर्व किए गए हैं।
-बीआरीपी व सीआरपी पदों के लिये बीएड की उपाधि के साथ सीटीईटी या यूटीईटी प्रमाण पत्र जरूरी।
-कम्प्यूटर में कार्य करने की दक्षता भी जरूरी
-रिटायर्ड टीचरों के लिये बीएड या एलटी होना अनिवार्य।
-बीआरपी-सीआरपी पदों के लिये आयु सीमा 21 से 42 वर्ष निर्धारित।
-रिटायर्ड टीचरों के लिए आयु सीमा तय की गई है 65 वर्ष।
-रिटायर्ड शिक्षकों के पास मेडिकल सर्टिफिकेट भी होना जरूरी।
255 पदों के लिए ये योग्यता
बताया गया है कि ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति (बीआरपी) हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणति व सामाजिक विज्ञान के कुल 255 पदों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक व पीजी में 55 परसेंट अंकों के साथ डिग्री ग्रहण हो। संकुल संदर्भ व्यक्ति (सीआरपी) के लिये 55 परसेंट अंकों के साथ किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होनी जरूरी है।
dehradun@inext.co.in